Placeholder canvas

रविंद्र जडेजा का दोहरा शतक नहीं हुआ तो फैंस के निशाने पर आए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़, आयी मजेदार प्रतिक्रिया

Team India और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट कैरियर का दूसरा शतक जड़ा।

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले दिन की पारी समाप्त होने पर 45 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे मगर आज उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले शतक बनाया और फिर 150 के आंकड़े को आसानी से छुआ।

Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा आज जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि वे अपनी क्रिकेट कैरियर का पहला दोहरा शतक भी जल्द ही पूरा कर लेंगे मगर ऐसा नहीं हो सका कप्तान रोहित शर्मा ने चाय से ठीक पहले 574/8 के स्कोर पर पारी घोषित करने का फैसला किया।

जिस समय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पारी घोषित की उस दौरान रविंद्र जडेजा 228 गेंदों का सामना करके 175 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। पारी घोषित होने के बाद टि्वटर पर यूजर्स ने कप्तान Rohit Sharma के साथ कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की भी जमकर क्लास लगाई।

टीम इंडिया की पहली पारी का पूरा लेखा जोखा पढ़िए यहाँ पर

Rishabh Pant
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपने 8 विकेट खोकर 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी हैं। भारत की तरफ से इस मुकाबले में सर्वाधिक नाबाद 175 रन रविंद्र जडेजा ने बनाए। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का यह टेस्ट करियर का दूसरा टेस्ट शतक है इससे पहले उन्होंने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने कैरियर का पहला टेस्ट शतक लगाया था। उनके अलावा ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने इस मुकाबले में 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान ऋषभ पंत ने मात्र 97 गेंदों का सामना किया था। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 शानदार छक्के भी उड़ाए थे।

इनके अलावा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे हनुमा विहारी (Hanuma vihari) ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन रविंद्रन अश्विन ने 82 गेंदों पर 61 रन,पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 76 गेंदों में 45 रन, मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने 49 गेंदों पर 33 रन और भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 28 गेंदों पर 29 रन इस मुकाबले में बनाए। दूसरी तरफ श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए इस मुकाबले में सबसे अधिक 2-2 विकेट सुरंगा लकमल (suranga lakmal), विश्वा फर्नांडो (Vishwa Fernando) और लसिथ एंबुलदेनिया (Lasit embuldeniya) ने लिए। जबकि धनंजय डे सिल्वा और लाहिरू कुमारा को 1-1 विकेट मिला।

ऐसे में टि्वटर यूजर्स द्वारा दी जा रही प्रक्रिया पर डालते हैं एक नजर

ये भी पढ़ें- IND vs SL: भारत ने घोषित की पहली पारी, रविंद्र जडेजा ने बनाए नाबाद 175 रन; टीम इंडिया का स्कोर 574/8