Placeholder canvas

डगआउट में द्रविड़ के पीछे बैठे रोहित ने मोहम्मद सिराज पर उठाया हाथ, देखिए वायरल हो रहा वीडियो

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर को टी-20 सीरीज का पहला T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बैटिंग करने का न्योता दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। जिसे भारत की टीम ने 2 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट गवांकर हासिल कर लिया। मुकाबले के दौरान डगआउट में बैठे कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का एक वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि डगआउट में कोच राहुल द्रविड़ के पीछे बैठे रोहित शर्मा मोहम्मद सिराज पर हाथ उठाते हुए दिख रहे हैं।

वायरल हुआ वीडियो

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के फैंस कप्तान रोहित शर्मा से नाराज हो गए हैं और उनकी तुलना पूर्व टी-20 कप्तान विराट कोहली से कर रहे हैं।

मस्ती के दौरान का है यह वाक्या, वीडियो में हंसते दिखाई दे रहे हैं सिराज और रोहित शर्मा

मोहम्मद सिराज

मगर गौर करने वाली बात यह है कि जिस समय का यह वीडियो है उस समय डगआउट में खिलाड़ियों के बीच मौज-मस्ती हो रही थी। जो वीडियो में साफ देखी जा सकती है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने हल्के-फुल्के अंदाज में सिराज के सिर पर पीछे की ओर भी में से एक तमाचा जड़ देते हैं। इसके बाद बगल में बैठे ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल रोहित और सिराज हंसते हुए वीडियो में दिखाई देते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: कप्तान रोहित शर्मा ने बताया T20 टीम में क्या होगा विराट कोहली का रोल?

हालांकि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर विभिन्न प्लेटफार्म पर यूजर अपने-अपने एजेंडे के साथ शेयर कर रहे हैं। कई लोग इसे हंसी मजाक मान रहे हैं तो कई लोग कप्तान रोहित शर्मा की तुलना पूर्व कप्तान विराट कोहली से करके इस वाकये की आलोचना कर रहे हैं।