Placeholder canvas

IND vs NZ: भारत से मिली आखिरी ओवर में हार पचा नहीं पाए कीवि कप्तान टॉम लाथम, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

IND vs NZ:  टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। यहां पर मेजबान टीम ने कीवियों को 12 रनों से धूल चटाई है। भारत ने मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने 350 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था।

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपने सभी विकेट खोकर 337 रन ही बना सकी। मेहमान टीम के लिए सबसे 140 रन ब्रेसवेल ने बनाए। टीम की हार के बाद कप्तान टॉम लाथम ने बड़ा बयान दिया है।

पहला मुकाबला हारने के बाद ऐसी है कीवी कप्तान की प्रतिक्रिया

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में हार मिलने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने कहा, “यह (ब्रेसवेल की) शानदार पारी थी। 131/6 से आकर इस तरह की पारी खेलना, उसके लिए हमारी टीम को मैच जिताने की स्थिति में लाना, यह शानदार है। जाहिर तौर पर निराशाजनक है कि हम लाइन पार नहीं कर सके लेकिन यह खास था।”

उन्होंने आगे कहा, “जब आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हों और दबाव वाली स्थिति में आ रहे हों तो हमें उस मैच को जीतने का मौका देना खास था। मुझे लगता है कि मैच हमारे और अधिक पकड़ में आया, हालांकि भारत ने विकेट में बहुत अधिक कटर का इस्तेमाल किया और यह काम कर गया। ब्रेसवेल ने अच्छी बल्लेबाजी की और सेंटनर के साथ उनकी साझेदारी देखने लायक थी।”

ये भी पढ़ें :IND vs SL : पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग? कप्तान ने खुद बताया नाम

कप्तान का ऐसा रहा है मुकाबले में प्रदर्शन

मेहमान टीम के कप्तान टॉम लाथम ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 46 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके निकले हैं। जबकि शीर्षक्रम के बल्लेबाज डेवोन कन्वे ने केवल 10 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने।

हेनरी निकोल्स 18 रन बनाकर चलते बने। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए ब्रेसवेल ने 78 गेंदों पर 12 चौके और 10 छक्के लगाकर 140 रन बनाकर न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीद जगा दी थी मगर पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर हुए शार्दुल ठाकुर के द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट किए जाने के बाद पवेलियन लौटे। जबकि डेरिल मिचेल केवल 9 रन ही बना पाए। उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन की राह दिखाई।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों जीत के रथ पर सवार है। भारत ने वनडे फॉर्मेट की सीरीज में क्रमशः बांग्लादेश और श्रीलंका को बड़ी शिकस्त दी है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम भी हाल ही में पाकिस्तान को तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से परास्त करके आई है। भारत के हाथों सीरीज का पहला वनडे गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है। हालांकि, सीरीज के दो वनडे मुकाबले खेले जाने अभी भी शेष हैं।

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण, जानिए पूरी डिटेल