टी20 मुकाबले में रनों की बरसात, 19 छक्के की मदद से बने कुल 426 रन, पांच बल्लेबाजों ने बल्ले से मचाया धमाल
टी20 मुकाबले में रनों की बरसात, 19 छक्के की मदद से बने कुल 426 रन, पांच बल्लेबाजों ने बल्ले से मचाया धमाल

t20 फॉर्मेट की क्रिकेट में बल्लेबाजों का एक अलग ही रंग और ढंग होता है। ऐसे में जिस दिन बल्लेबाज लय में होते हैं तो गेंदबाजों की खैर नहीं होती है।

न्यूजीलैंड में खेले गए एक टी20 मुकाबले के दौरान भी कुछ ऐसा देखने को मिला जहां पर खेले जा रहे सुपर स्मैश टूर्नामेंट के एक मुकाबले में कुल 426 रन बने, इस दौरान पांच बल्लेबाजों ने लाजवाब बल्लेबाजी की। इनमें से तीन बल्लेबाज वेलिंगटन के लिए शानदार बल्लेबाजी करने में सफल रहे तो दो बल्लेबाज सेंट्रल डिस्टिक के लिए तूफानी पारी खेलकर सबका मनोरंजन किया।

इस मैच में कुल 19 छक्के लगे। जिसे 426 रन बने। दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे का हुआ और हार जीत का अंतर केवल 2 रनों का ही रहा। ऐसे में दर्शकों को पैसा वसूल मनोरंजन करने का मौका।

ये भी पढ़ें- समझ से परे सिलेक्टर्स का फैसला, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह

आपको बताते चलें कि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट और वेलिंगटन के बीच खेले गए मुकाबले में वेलिंगटन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की टीम लक्ष्य से केवल 2 रन पीछे रह गई। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट 212 रन बनाए।

पावरप्ले में वेलिंगटन ने बनाए 80 रन

मुकाबले में वेलिंगटन के लिए सलामी बल्लेबाजी करने उतरे फिन एलेन और निक केली ने शुरुआत में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। परिणाम यह हुआ कि टीम के बल्लेबाजों ने 5 ओवर 5 गेंदों पर टीम का स्कोर 80 रन कर दिया था।

दोनों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की उखेड़ी बखिया

मुकाबले में वेलिंगटन के तरफ से पारी की शुरुआत करने वाले दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। फिन एलेन ने 20 गेंदों पर चार छक्कों की बदौलत 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद निक के बल्ले का कहर जारी रहा। इस खिलाड़ी ने 25 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के लगाकर कुल 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

वेलिंगटन के बल्लेबाजों ने लगाए 10 छक्के

सलामी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद वेलिंग्टन के वैन बीक ने 7 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 21 रन बनाए। इस टीम की तरफ से 10 छक्के लगे और तीन बल्लेबाजों की बदौलत टीम 214 रन बनाने में कामयाब रही।

लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 रन से हार गई ये टीम

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की टीम 19 ओवर 4 गेंदों में नौ चौकों के साथ कुल 212 रन जुटा लिए थे। लेकिन आखरी ओवर की पांचवी गेंद पर टॉम ब्रूस रन आउट हो गए। और आखिरी गेंद पर टॉस क्लार्सन पवेलियन लौट जाते हैं ऐसे में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की टीम को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें :शाहरूख खान की टीम केकेआर का बड़ा दांव, गुजरात टाइटंस के इस धाकड़ प्लेयर को किया अपनी टीम में शामिल