Placeholder canvas

कोहली के कप्तानी से हटते ही बदले यजुवेंद्र चहल के सुर! नए कैप्टन रोहित शर्मा को लेकर दिया बयान

भारतीय टीम के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल का प्रदर्शन बीते कुछ महीनों से काफी खराब रहा है। इसी वजह से उन्हें संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई में खेले गए आईसीसी t20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। इतना ही नहीं उन्हें इस बार आरसीबी की टीम ने अपनी रिटेन भी नहीं किया है।

ऐसी स्थिति में यजुवेंद्र चहल को मेगा नीलामी में शामिल होना पड़ेगा। अपने हालिया खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए यजुवेंद्र चहल ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे जल्द ही डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम इंडिया में अपनी जगह पता करना चाहते हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में करना चाहते हैं अच्छा प्रदर्शन

vijay hazare trophy

लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल ने एक अंग्रेजी अखबार को इंटरव्यू देते हुए कहा, “मैं विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और हरियाणा को खिताब जीतने में मदद करना चाहता हूं. मैं नेट्स पर अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं।और अपनी गेंदबाजी का काफी लुत्फ उठा रहा हूं. हार्डवर्क का कोई विकल्प नहीं है, जो बीत गई सो बात गई. एक साल के अंतराल के बाद इस बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. मैं मौके का फायदा उठाना चाहता हूं।”

अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को कई मुकाबले जिताने वाले यजुवेंद्र चहल ने कहा हाल के दौर में जब वह खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर थे तो उनके परिवार ने उनका समर्थन किया। जिसकी मदद से वह बुरे दौर से उबरने में पूरी तरह कामयाब हुए।

ये भी पढ़ें- कौन होगा आईपीएल 2022 में अहमदाबाद टीम का कप्तान? ये 3 खिलाड़ी है सबसे प्रबल दावेदार

T20 विश्व कप टीम इंडिया का हिस्सा ना होना निराशाजनक

chahal tr 1

चहल ने अपनी बातचीत में आगे कहा, “विश्व कप जैसे मेगा-इवेंट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बनाना निराशाजनक था. मुझे लगता है कि मैंने आईपीएल में और श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन यह एक खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है.जब इसे स्थगित किया गया था, तब से मैं विश्व कप पर नजरें गड़ाए बैठा था. फिर भी, उस उस निराशा को दूर करने के लिए मुझे अपने परिवार से बहुत समर्थन मिला. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के ड्रेसिंग रूम में रहना शानदार था।”

उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भी अच्छा खेलूंगा

rohit aur virat

दरअसल, यजुवेंद्र चहल कीवी टीम के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की घरेलू सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब हुए हैं।

चहल की कोशिश है कि अच्छे प्रदर्शन के दम पर टेस्ट और वनडे टीम में भी जगह बनाएं। चहल ने t20 कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बातचीत करते हुए कहा, “मैंने विराट भैया के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि टी20 प्रारूप में रोहित भैया की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करूंगा.मैं भारत-ए टीम में रहते हुए राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेल चुका हूं. वह एक इंटेलिजेंट क्रिकेट माइंड के एक महान कोच हैं. साथ ही, अब पारस म्हाम्ब्रे भी गेंदबाजी कोच हैं. मैंने उनसे अपनी गेंदबाजी पर चर्चा की. उनके इनपुट से मुझे निश्चित रूप से फायदा होगा।”