Placeholder canvas

444444444…666…रणजी ट्रॉफी में इस बल्लेबाज ने मचाया तहलका, पंजाब के खिलाफ ठोका शानदार सेंचुरी

इस समय भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दूसरे दिन पंजाब बनाम चंडीगढ़ का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 4 विकेट के नुकसान पर 586 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इस दौरान मैच में ओपनर बल्लेबाज अर्जित सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना शतक बनाया। अर्जित सिंह ने पारी में एक छोर को संभालते हुए पंजाब के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। अर्जित सिंह की पारी की बदौलत चंडीगढ़ टीम ने एक मजबूत शुरुआत की।

अर्जित ने खेली शानदार शतकीय पारी

पीसीए ग्राउंड में खेले जा रहे मुकाबले में प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ के ओपनर बल्लेबाज अरिजीत सिंह ने अपनी टीम को मैच में वापसी कराई। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए अरिजीत सिंह ने 233 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले।

ये भी पढ़ें- 3 बल्लेबाज, जो रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचा रहे कहर, अब टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दरवाजा

586 रन पर पंजाब ने की पारी घोषित

पंजाब बनाम चंडीगढ़ मैच में कप्तान मनन वोहरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि बेहद ही खराब साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज अभिषेक और प्रभसिमरन के बीच पहले विकेट के लिए 250 रनों की बड़ी पार्टनरशिप हुई। इस मुकाबले में अभिषेक ने 100 रनों की पारी खेली तो वही प्रभसिमरन ने 202 रन बनाए।

वहीं उनके आउट होने के बाद मनजीत सिंह ने 128 बनाते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। पहली पारी में पंजाब ने 586 रनों पर 4 विकेट के साथ अपनी पारी घोषित कर दी।

वहीं बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ ने 84 ओवरों में 200 रन बना लिए हैं।इस बीच अर्जित सिंह ने धमाकेदार अंदाज में अपना शतक भी पूरा किया।

यह भी पढ़ें : 3 बल्लेबाज, जो रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचा रहा कहर, अब टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दरवाजा