Placeholder canvas

मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में शामिल हुए चेतन शर्मा, वर्ल्ड कप की हार के बाद BCCI ने किया था बर्खास्त

T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हारकर बाहर हुई टीम इंडिया को रेगुलेट करने वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के बाद तत्काल प्रभाव से भारतीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था।

भारतीय चयन समिति को बर्खास्त करने के बाद बीसीसीआई ने नए आवेदन मांगे थे। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने भी आवेदन किया है। दूसरी तरफ हरविंदर सिंह (Harvinder Singh) ने भी सेलेक्टर बनने के लिए दोबारा आवेदन दिया है। आपको बताते चलें कि हरविंदर सिंह भी पिछली चयन समिति का हिस्सा थे।

T20 2022 की हार के बाद एक्शन मोड में थी बीसीसीआई

आपको बताते चलें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार मिलने के बाद बीसीसीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से अखिल भारतीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था।

ये भी पढ़ें- 4 दिसंबर से शुरू होगा टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा, कोहली-रोहित की वापसी, जानें पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड

ऐसे में जब एक बार फिर भारतीय चयन समिति को दोबारा चुने जाने का समय आया है तो बोर्ड ने आवेदन मांगे हैं। इसी क्रम में पूर्व चयनकर्ता ने एक बार फिर चीफ सिलेक्टर बनने के लिए अप्लाई किया है।

बड़ी संख्या में मिल चुके हैं बीसीसीआई को आवेदन

एक न्यूज़ के अनुसार, चयन समिति के लिए चेतन शर्मा के साथ हरविंदर सिंह ने भी सिलेक्टर बनने के लिए अप्लाई किया है। हरविंदर सिंह पिछली चयन समिति में शामिल रहे थे। बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल नहीं बनाया था। सामने आ रही खबर के अनुसार अब तक कुल 60 से अधिक आवेदन बीसीसीआई को प्राप्त हो चुके हैं।

ये पूर्व दिग्गज भी हैं चयनकर्ता बनने की दौड़ में

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अजित अगरकर (Ajit Agarkar) और पूर्व बल्लेबाज नयन मोंगिया (Nayan mogiya) भी सिलेक्टर बनने की दौड़ में शामिल हैं।

अगर अन्य पूर्व दिग्गजों की बात करें तो सिलेक्टर बनने की दौड़ में सलिल अंकोला के साथ लक्ष्मण शिवरामकृष्णन भी शामिल है। इन पूर्व दिग्गजों ने भी चयनकर्ता बनने के लिए आवेदन किया है।

आपको बताते चलें कि देबाशीष मोहंती और सुनील जोशी पिछली चयन समिति का हिस्सा थे। जिन्होंने दोबारा आवेदन नहीं दिया। समिति में जिन्हें चुना जाएगा उनमें अनुभव के आधार पर चीफ सिलेक्टर का चयन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला जहीर खान जैसा खतरनाक गेंदबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता