चेतेश्वर पुजारा ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, अंत तक डटे रहे, फिर भी नहीं दिला सके जीत, शतक से भी चूके
चेतेश्वर पुजारा ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, अंत तक डटे रहे, फिर भी नहीं दिला सके जीत, शतक से भी चूके

भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम फरवरी महीने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार टेस्ट मुकाबलों के लिए मैदान पर होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

ऐसे में टीम इंडिया के सभी धुरंधर बल्लेबाजों को अपना पराक्रम दिखाना होगा। टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का भी नाम लिया जाना लाजिमी है। इस क्रिकेटर ने भारत को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

मगर वह अब रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में अपनी घरेलू टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे हैं। हालांकि इस मुकाबले में उनके बल्ले से 91 रनों की शानदार पारी निकली, लेकिन वह 9 रनों से शतक से चूक गए।

रणजी ट्रॉफी में खेलकर अपने बल्ले को धार दे रहे हैं चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के लिए भारत का यह बल्लेबाज अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगा है।

उन्होंने सौराष्ट्र के लिए इस मुकाबले में 91 रनों की शानदार पारी खेली है। बड़ी पारी खेलने के बावजूद भी वह अपनी टीम की बड़ी हार को नहीं टाल पाए।

ये भी पढ़ें :UP के 22 साल के बल्लेबाज ने ठोकी सेंचुरी, टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज का भी गरजा बल्ला

एक छोर पर डटे रहे है पुजारा है लेकिन…

आंध्र प्रदेश के खिलाफ राजकोट के मैदान में सौराष्ट्र की टीम बीते 19 जनवरी को जीत हासिल करने में विफल रही। टीम को 150 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।

मुकाबला जीतने के लिए आंध्र की टीम ने सौराष्ट्र के सामने 343 रनों का एक बढ़िया लक्ष्य रखा था, मगर सौराष्ट्र के बल्लेबाज इस मुकाबले में फ्लॉप रहे। चेतेश्वर पुजारा की बल्ले से निकली 91 रनों की पारी भी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा पाई।

नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाया दम

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली सौराष्ट्र इनके लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरे चेतेश्वर पुजारा ने काफी समय क्रीज पर बिताया और उन्होंने 146 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन बनाए मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पुजारा सौराष्ट्र के आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज रहे। अगर बात करें पहली पारी में उनके प्रदर्शन की तो उन्होंने केवल 5 रनों का योगदान दिया था।

आंध्र प्रदेश को इस मुकाबले में जीत दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज ललित मोहन की रही इस गेंदबाज ने पहली पारी में 5 विकेट लेने के साथ दूसरी पारी में भी 6 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल ने उड़ाई न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां, तूफानी शतक ठोक तोड़ा कोहली-धवन का खास रिकाॅर्ड