"वो सबसे मुश्किल गेंदबाज है..", चेतेश्वर पुजारा ने खोला राज, बताया किस गेंदबाज से लगता है उनको डर
"वो सबसे मुश्किल गेंदबाज है..", चेतेश्वर पुजारा ने खोला राज, बताया किस गेंदबाज से लगता है उनको डर

भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अब एक ऐसे गेंदबाज के नाम का खुलासा किया है जो अपनी धारदार गेंदबाजी से उन्हें कई बार परेशान कर चुका है। उन्होंने दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज का नाम लेते हुए पैट कमिंस को घातक गेंदबाज माना है।

पैट कमिंस (Pat Cummins) इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर वन गेंदबाज हैं। मौजूदा समय में वे ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। पैट कमिंस का सामना चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) अब तक कुल 17 बार कर चुके हैं जिसमें 7 बार पैट कमिंस में चेतेश्वर पुजारा को आउट किया है।

फरवरी में एक बार फिर होगा दोनों का आमना-सामना

आपको बताते चलें कि अगले महीने में भारत की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच चार टेस्ट मुकाबलों की बड़ी सीरीज खेली जाएगी। जहां पर एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा और पैटकमिंस आमने-सामने होंगे।

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से शुरू होगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

ये भी पढ़ें :बिहार के लाल ने रणजी ट्रॉफी में गेंद से बरपाया कहर, मैच में 10 विकेट लेकर ठोकी टीम इंडिया में एंट्री की दावेदारी

ईएसपीएनक्रिकइंफो पर किया इस बात का खुलासा

चेतेश्वर पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान विश्व के सबसे घातक गेंदबाज के नाम का खुलासा करते हुए कहा कि पैट कमिंस वर्तमान में क्रिकेट में सबसे मुश्किल गेंदबाज हैं। चेतेश्वर पुजारा ने पैट कमिंस की तारीफ भी की है।

टेस्ट क्रिकेट में ऐसा है पैट कमिंस का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज और कप्तान पैटकमिंस आईसीसी रैंकिंग के शीर्ष पर काबिज हैं। उन्होंने अब तक अपने टेस्ट कैरियर के दौरान 47 मुकाबले में 214 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ 10 मुकाबले खेलकर 43 विकेट चटकाए हैं।

मौजूदा समय में रणजी खेल रहे हैं पुजारा

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी में शिरकत कर रही है। उन्होंने हाल ही में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले की दूसरी पारी में 91 रनों का बेहतरीन योगदान दिया।

हालांकि वह अपनी टीम की हार नहीं टाल पाए थे। दूसरी पारी में 91 रन बनाने के साथ ही चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 हजार रन भी बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें : IND vs BAN: प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद चेतेश्वर पुजारा के बदले तेवर, दिया ये बड़ा बयान