Placeholder canvas

क्रिस गेल ने खेला तूफानी पारी, जड़े 5 गगनचुंबी छक्के, ड्वेन ब्रावो की टीम को मिली शानदार जीत

अबू धाबी T20 लीग का आगाज हो गया है। इस टूर्नामेंट में पहले दिन दो मैच खेले गए। जिसमें अबू धाबी की टीम ने बंगाल टाइगर्स को करारी मात देते हुए 40 रनों से हराया वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली बुल्स ने नार्थन वारियर्स को 6 विकेट से मात दी। इस t10 लीग में पहले ही दिन छक्कों की बरसात देखने को मिली तो दूसरी तरफ विकेटों की झड़ी भी लगी मर्चेंट डी लेंग ने 5 विकेट लिए और क्रिस गेल ने 5 गगनचुंबी छक्के जड़े।

अबू धाबी T20 लीग में दिल्ली बुल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नार्थन वारियर्स की शुरुआत खराब रही टीम ने पहले ही ओवर में केनर लुइस का विकेट खो दिया। इसके बाद रोवमन पावेल 38 रन (19 गेंद,2 छक्के और 3 चौके) और मोईन अली ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 35 रनों की पारी के दौरान दो शानदार छक्के और दो चौके जड़े।

इन दोनों की तेजतर्रार पारियों की बदौलत नार्थन वारियर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 107 रनों का स्कोर खड़ा किया। जबकि दिल्ली बुल्स के लिए ड्वेन ब्रावो सिराज अहमद रोमारियो शेफर्ड और रवि रामपाल ने एक-एक विकेट लिया।

108 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली बुल्स बल्लेबाजों ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। राह्मनुल्लाह ने 10 गेंदों का सामना करते हुए चार छक्कों और एक चौके की मदद से 30 रन ठोक डाले। वही मोहम्मद हफीज ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए जबकि शरफेन रदरफोर्ड 29 रनों का योगदान दिया और आखरी में ईयान मोरगन 5 गेंदों पर 3 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 2 गेंदों में 8 रन की नाबाद पारी खेलते हुए दिल्ली बुल्स को जीत दिला दी। नार्थन वारियर्स के लिए अभिमन्यु मिथुन इमरान ताहिर जोशुआ लिटिल और क्रिस जॉर्डन को एक-एक विकेट मिला। जबकि गुरबाज को प्लेयर आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

क्रिस गेल के तूफान में उड़ा बांग्ला टाइगर्स

chris gayle ..1

अबू धाबी t10 लीग के दूसरे मैच में बांग्ला टाइगर ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। जबकि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम अबू धाबी के ओपनर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए क्रीज पर आए क्रिस गेल ने 10 ओवरों में टीम को 145 रनों का स्कोर पर पहुंचाया। पाल स्टर्लिंग ने 23 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों की बदौलत 59 रन बनाएं जबकि क्रिस गेल ने बिना आउट हुए 23 गेंदों में दो चौके और शानदार पांच छक्कों की मदद से 49 रन बनाए।

अबू धाबी टीम के द्वारा दिए गए 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्ला टाइगर लगातार विकेट खोकर मुश्किलों में नजर आई। उसके बड़े बल्लेबाज फाफ डूप्लेसिस शून्य रन, जानसन चार्ल्स 7 रन और विल जैक्स 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए।

अबू धाबी टीम के मर्चेंट डी लेंग ने बांग्ला टाइगर को करारे झटके दिए। इन्होंने दो ओवर गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई और बांग्ला टाइगर की पूरी टीम 10 ओवर में 105 रन पर 8 विकेट खो दिए। अबू धाबी की टीम के लिए मर्चेंट डी लेंग के अलावा डैनी ब्रिग्स जिमी ओवर टन और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 में बने कई रिकॅार्ड्स, यहां जानिए