Placeholder canvas

धोनी की टीम CSK ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, मैच विनर खिलाड़ी को किया बाहर, अब गेंद से बरपा रहा कहर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए नीलामी में कोई भी खरीदार नहीं मिला है। ऐसे में यह तेज गेंदबाज साल 2023 के आईपीएल में नहीं दिखाई देगा। बताते चलें कि इस तेज गेंदबाज ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था।

क्रिस जॉर्डन आईपीएल में अब तक कुल 28 मुकाबले खेल चुके हैं जिनमें उन्हें 27 विकेट मिले हैं। क्रिस जॉर्डन के आईपीएल में अगर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने एक मुकाबले में 4 विकेट लेने के एवज में केवल 11 रन खर्च किए थे।

धोनी की टीम सीएसके ने किया था रिलीज

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑलराउंड क्रिस जॉर्डन को आईपीएल 2023 के नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था, हालांकि यह फैसला काफी हैरानी भरा था क्योंकि क्रिस जॉर्डन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन दिखलाया था।

ये भी पढ़ें- भारत को मिला सूर्यकुमार यादव जैसा बड़ा बिगर हिटर, खड़े खड़े छक्का लगाने में महारत, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

क्रिस जॉर्डन को डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट माना जाता हैं। क्रिस जॉर्डन ने आईपीएल 2022 में सिर्फ 4 मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 2 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी 10.52 की रही।

गेंद से लगातार बरपा रहे कहर

क्रिस जॉर्डन शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं। उनके अगर बीते 5 मुकाबले पर नजर डाला जाए तो उन्होंने 9 विकेट चटका चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए खेली है इतनी क्रिकेट

क्रिस जॉर्डन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए आठ टेस्ट मुकाबले खेल कर 2.95 की इकोनामी रेट के साथ 21 विकेट प्राप्त किए। टेस्ट क्रिकेट में 18 रन देकर चार विकेट इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वनडे क्रिकेट में इन्होंने 35 मुकाबले खेलकर 46 विकेट चटकाए हैं। वनडे में 29 रन देकर पांच विकेट इन का बेस्ट प्रदर्शन है।

इस खिलाड़ी ने टेस्ट और वनडे के अलावा 84 टी-20 मुकाबलों में भी देश के लिए हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने 6 रन देकर चार विकेट लेने का कारनामा भी किया है। t20 करियर में इस खिलाड़ी के नाम पर 95 विकेट दर्ज हैं।

साल 2013 में किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

क्रिस जॉर्डन ने इंग्लैंड के लिए 16 सितंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू मुकाबला खेला था। इस खिलाड़ी ने अपना टेस्ट डेब्यू 12 जून 2014 को श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में किया था।

वहीं अगर क्रिस जॉर्डन की t20 डेब्यू की बात करें तो इन्होंने 2014 में फरवरी के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना t20 डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें :महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाने की सिफारिश क्यों की थी? सचिन तेंदुलकर ने खोला बड़ा राज