Placeholder canvas

अरब अमीरात में जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, जानिए कितने नए केस आए सामने और कितने लोग हुए ठीक

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय की तरफ से 8 अप्रैल, गुरुवार के दिन देश के नई कोरोना रिपोर्ट का अपडेट किया गया है। यूएई की जारी की गई नई रिपोर्ट की मंत्रालय की तरफ से बताया कि देश में आज के दिन कोरोना वायरस के 2,112 नए मामले सामने आए है। वहीं इसके साथ ही देश में कोरोना से पीड़ित 2,191 नए मरीजों की रिकवरी भी हुई है।

वहीं मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 3 नए मरीजों की मौ’त भी हुईं है।

corona virus 1

कोरोना की इस नई रिपोर्ट के जारी होने के बाद से देश में कुल कोरोना वायरस की संख्या बढ़ कर 478,131 हो गई है, जिसमें अब तक कुल 463,032 कोरोना मरीज अच्छे इलाज के बाद से पूरी तरह रिकवर हो गए है। वहीं UAE में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर कुल 1523 लोगों ने अपनी जान गं’वा दी है। मंत्रालय ने कहा कि UAE में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए लोगों के बीच 249,014 नए कोविड -19 टेस्ट किए गए है।

UAE ने कोविद -19 के फैलाव का मुकाबला करने के लिए देश के बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग प्रोग्राम चलाए है, जिसके तहत अब तक 18.1 मिलियन से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।