Placeholder canvas

बड़ी खबर: UAE में कोरोना के 398 नए मामले दर्ज ; 172 हुए recover, साथ ही इतने लोगों की हुई मौ’त

New Delhi: कोरोना के मामले दिन पर दिन अपनी बढौतरी कर रहे हैं। हाल ही में यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोरोना वायरस के 398 नए मामलों की पुष्टी करते हुए यूएई के टोटल कोरोना वायरस केस की घोषणा की।

कोरोना वायरस के 398 नए मामलों के साथ UAE में कोरोना के 4521 केस हो गए है। जिसमें से 172 नए कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। जिसके साथ UAE कोरोना से ठीक होने वाली संख्या 852 हो गई है। इसी के साथ मिनिस्ट्री ने कोरोना से हुई 3 मौ’त के बारे में भी बताया जिसके साथ UAE में कोरोना से म’रने वालों की संख्या 25 हो गई है। देश में कोरोना के अपडेट स्टेटस के बारे में बात करते हुए UAE के हैल्थ डिपार्टमेंट की आधिकारिक प्रवक्ता डॉ. फरीदा अल होसानी ने कहा “हमने पूरे देश में सोमवार को कोरोना वायरस के 23,380 नए टेस्ट किए हैं। जिसके बाद हमें 398 नए केस के बारे में पता चला।”

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ बेकार की अफवाहों के बारे में बात करते हुए, डॉ. अल होसानी ने पुष्टि की कि कोई भी संक्रमित मामलों के इफेक्टेड की कोई तारीख तय नहीं कर सकता है। इतने सारी स्टडीज ने पुष्टि की है कि न केवल कोरोना वायरस के मामलों में बल्कि ज्यादातर संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए शारीरिक शक्ति और इम्यूनिटी का बहुत ही बड़ा रोल है।

दी ये सलाह

2 9

 

डॉ.अल होसानी ने आम लोगों को कोरोना वायरस से बचने की ए़वाइज देते हुए कहा कि जब भी आप बाहर जाएं तो दस्ताने जरूर पहनें। लेकिन ध्यान रखे कि दस्ताने पहनने के बाद आप अपनी प्रशनल चीजो को न छूएं, खासकर अपने फोन को तो बिल्कुल भी ना छूए।

अपने हाथों को पानी और साबुन से साफ करना अभी इतना महत्वपूर्ण है कि आपको इसे नियमित रूप से करना है। हमारे हाथ साफ करना और धोना दस्ताने पहनने से ज्यादा बेहतर और सुरक्षित तरीका है। एक बार को आपके पास डिस्पोजेबल सर्जिकल दस्ताने है तो आप उसे पहने वो बेहद अच्छा है। लेकिन आपके पास वो नहीं है, तो आप हाथ से बने कपड़े के मास्क और दस्ताने का उपयोग कर सकते है लेकिन पानी और साबुन से हाथ नियमित रूप से साफ करना बहुत ही जरूरी है।”