Placeholder canvas

असमंजस में सरकार, कोरोना संकट के बीच अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया गया वापस

देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। वहीं इस कोरोना वायरस की वजह से अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया था लेकिन उसके कुछ समय के बाद इस फैसले को वापस भी ले लिए गया।

दरअसल, इस कारोना महामारी के बीच अमरनाथ यात्रा को लेकर राजभवन में बुधवार को एक बैठक बुलाई गई। वहीं श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 38वीं बैठक में यात्रा के सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद सभी सदस्यों ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा को कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से रद्द करने का निर्णय लिया था।

वहीं बैठक के कुछ समय के बाद इस फैसले के अधिकारितक तौर पर घोषणा भी कर दी गई परंतु कुछ ही घंटों बाद यात्रा रद करने के फैसले को वापस लेते हुए सरकार ने इस संबंध में पहले जारी किए गए आदेश को रद्द करने का ऐलान कर दिया।

अमरनाथ श्राइन बोर्ड 2000 में बनाया गया था। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल इसके चेयरमैन होते हैं। इससे पहले पिछले साल अगस्त में केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने के ठीक 3 दिन पहले सुरक्षा का हवाला देते हुए अमरनाथ यात्रा रोक दी थी।

वहीं तय कार्यक्रम के तहत इस यात्रा के लिए एक अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होने थे। और ये यात्रा 23 जून से शुरू होने वाली थी। वहीं अब कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। वहीं इस समय जम्मू कश्मीर की सीमा को सील किया हुआ है और जरूरी सामान के अलावा किसी भी गाड़ी के आनेजाने की मनाही है।

आपको बता दें, भारत में अभी तक कोरोना वायरस से 600 से ज्यादा लोगों कोई मौत हो चुकी है साथ ही 20 हज़ार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं जम्मू- कश्मीर मेंइस करीना के 400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।