Placeholder canvas

हनी’मून मनाने गए थे मालदीव, कोरोना ने वैकेशन बनाया कैद, जानें दुबई वासी भारतीय कपल की ये कहानी

New Delhi: दुनिया में कई ऐसी जगहे हैं जहां पर जाने का सपना हर किसी के मन में होता है। दुनिया की इन्ही खूबसूरत जगहों में से एक मालदीव भी है। दुनिया कई लोगों का सपना होता हैं कि वो लोग अपना हनीमून मालदीव में मनाने आए। लेकिन यही मालदीव एक न्यूवेडिंग कपल के लिए कैद बन गया है।

दरअसल दुबई के रहने वाले भारतीय कपल रिया और रोहन भाटिया 13 मार्च को मालद्वीप में अपना हनी’मून मनाने आए थे। लेकिन कोरोना वाय’रस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से रिया और रोहन दोनों ही वहां फंस कर रह गए है या यूं कहें वैकेशन पर कै’द हो गए हैं।

1 70

बता दें कि रिया और रोहन भाटिया मालद्वीप साउथ मेल एटोल के टिप पर स्थित समुद्र किनारे के एक रिसॉर्ट में रह रहे है। पत्नी रिया भाटिया ने गल्फ न्यूज को अपनी हालत के बारे में बताते हुए कहा “हर कोई हमें यही कहता है कि हम एक कितने भाग्यशाली हैं, कि हनी’मून पर आए इतनी खूबसूरत जगह पर फंसे है। जहां कोरोना वायरस के अब तक केवल 19 केस सामने आए हैं उनमें से भी 13 लोग ठीक हो चुके है। लेकिन सच कहा जाए, तो ऐसा लगता है कि हनीमून बहुत लंबा हो गया है क्योंकि अब हम घर लौटना चाहते हैं।”

हनी’मून मनाने आए रोहन एक ट्रेड डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव है। मालदीव में फंसे रहने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह और उनकी रिया पत्नी फ्लाइट सस्पेंशन की चपेट में आने के एक दिन बाद 20 मार्च को दुबई वापस जाने वाले थे।

रोहन ने कहा कि “जब तक हम लोगों पता चला कि 19 मार्च को दोपहर 12 बजे के बाद कोई फ्लाइट नहीं होगी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिसके बाद हम यहीं फं’स गए। मैं अपना काम करने वाला लैपटॉप भी नहीं लाया, इसके अलावा मैं यहां वो सारा काम भी नहीं कर सकता हूं। मेरे इम्प्लोयर ने इस मामले में मेरी बहुत मदद की है। मुझे नहीं पता कि हमें यहां कब तक रहना होगा। हमारे परिवार भी बहुत परेशान होंगें हमारे लिए। ”