Placeholder canvas

RCB vs MI: 183 के स्ट्राइक रेट से आतिशी पारी के बाद सोशल मीडिया पर छा गए सूर्यकुमार यादव, आयी मजेदार प्रतिक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 18वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा है।

एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश है जिसने अभी तक तीनों मैच हारे हैं तो वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं।

Suryakumar Yadav

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए हैं। ऐसे में अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को जीत के लिए 152 रन की दरकार है।

पहली जीत की तलाश कर रही मुंबई इंडियंस को सधी हुई शुरुआत मिली थी। रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज़ में पारी को शुरू किया,हालांकि रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद मुंबई ने अपने अगले चार विकेट सिर्फ 11 बॉल के अंदर गंवा दिए। एक समय जब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 62 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई थी, तब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए Suryakumar Yadav संकटमोचक बनकर उभरे। Suryakumar Yadav ने शानदार बल्लेबाजी की और 37 बॉल में 183.78 के स्ट्राइक रेट से 68 रन बना डाले।

68 रन की आतिशी पारी के बाद सोशल मीडिया पर छा गए Suryakumar Yadav, आयी ऐसी मजेदार प्रतिक्रिया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, बासिल थंपी।

ये भी पढ़ें- ICC की ऑल-टाइम ODI रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर से आगे निकले बाबर आजम, जानिए विराट कोहली की पोजीशन