Placeholder canvas

CSA T20 League : सीएसके ने खरीदी CSA T20 लीग की टीम, एमएस धोनी और सुरेश रैना के खेलने की अटकलें तेज, क्या कहती है बीसीसीआई की रूल बुक?

CSA T20 League : मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स सहित आईपीएल की कई और फ्रेंचाइजियों ने दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली टी20 लीग में फ्रेंचाइजी खरीदी है। ऐसे में अब खेल जगत में ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी इस टी20 लीग में खेल सकते हैं। इन खिलाड़ियों में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेस रैना का भी नाम शामिल है।

यूट्यूब पर एक बार बातचीत के दौरान पुर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी दोनों के CSA T20 लीग में खेलने के कयास पर अपनी प्रतिक्रिया रखी है। उन्होंने कहा कि आईपीएल की कुल 6 टीमों ने CSA T20 लीग की फ्रेंचाइजी हासिल की है, जिससे ये लीग लगभग पूरी तरह से भारतीय ही बन गयी है।ऐसे में फ्रेंचाइजियां चाहेंगी कि उनके खिलाड़ी विदेशों में जाकर खलते रहें। आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि सुरेश रैना उस लीग में खेलते नजर आ सकते हैं।

CSA T20 League

CSA T20 League : सुरेशा रैना आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे

सुरेश रौना के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि वे अहम खिलाड़ी होंगे, जिनपर टीमें इनवेस्ट करना चाहेंगी। ज्ञात हो कि सुरेशा रैना आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। वहीं, जब सीएसके की बात हो, तो चिन्ना थाला सुरेश रैना से पहले थाला यानी महेंद सिंह धोनी का नाम जहन में आता है। अगर सीएसके ने दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में कोई टीम खरीदी तो हो सकता है कि माही भी उस टीम का हिस्सा बन कर लीग में हिस्सा ले, लेकिन बीसीसीआई का रूल कुछ और ही कहता है।

बीसीसीआई के रूल्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी विदेश में होने वाली लीग मे भाग नहीं ले सकते, बशर्ते वे टीम इंडिया के लिये क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से सन्यास ले चुके हों। विदेशी लीग में खेलने के लिये उस खिलाड़ी के पास बोर्ड की एनओसी होना भी अनिवार्य है। वहीं, आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी विदेश लीग में खेलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल तो किसी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकते। भले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना छोड़ दिया हो, लेकिन वे आईपीएल में सीएसके की तरफ से खेलते हैं।