Placeholder canvas

IPL 2023 के नीलामी में धोनी की टीम CSK खेल सकती है बड़ा दांव, इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में करना चाहेगी टीम में शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस साल अपने टीम में कई बदलाव कर दुबारा खिताब जीतना चाहेगी। 23 दिसंबर को आईपीएल मिनी ऑक्शन होने वाला हैं। टीम इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को टारगेट करना चाहेगी। ये तीन खिलाड़ियों को तो येलो आर्मी हर हाल में अपनी टीम का हिस्सा बनना चाहेगी।

1. सैम करन

सैम करन पूर्व में भी चेन्नई फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। वह एक कमाल के ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं। इस युवा खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी के सानिध्य में बहुत कुछ सीखा भी हैं।

सैम करन ने अभी तक 35 टी 20I खेले हैं जिसमें वह 153 रन बना चुके है साथ ही 41 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बिग बैश लीग में गेंदबाजों का कहर, महज 15 रनों पर सिमटी पूरी टीम, 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके

उनके आईपीएल में आंकड़ों की बात करे तो अभी तक उन्होंने 32 मैच में लगभग 150 को स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाए हैं। साथ ही 32 विकेट भी लिए हैं। उनके जैसे ऑल राउंडर को हर हाल में येलो आर्मी एक बार फिर अपने साथ जोड़ना चाहेगी।

2. मार्टिन गुप्टिल

अक्सर देखा गया है कि चेन्नई फ्रेंचाइजी अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव लगाना पसंद करती है। इस सबके चलते मार्टिन भी उनके रडार पर होंगे। मार्टिन अपने कैरियर में 122 टी 20I खेल चुके है। उनके नाम 135 की स्ट्राइक रेट से 3531 रन हैं।

वहीं आईपीएल को बात करे तो आईपीएल में 13 मैचों के वह 137 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बना चुके है। उनपर चेन्नई सुपर किंग्स की नज़र होगी, फाफ डु प्लेसिस को खो चुकी चेन्नई अब इस खिलाड़ी को हर हाल में टीम में जोड़ना चाहेगी।

3. मनीष पांडे

मनीष पांडे एक बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बैट्समैन हैं। उनके पास 160 आईपीएल मैच का अनुभव है। अपने मिडिल ऑर्डर को तगड़ा करने के लिए चेन्नई की टीम इनपर भी दांव लगा सकती हैं।

मनीष के नाम 3648 आईपीएल रन है जो लगभग 122 की स्ट्राइक रेट से आए हैं। साथ ही उनके नाम आईपीएल में 21 अर्धशतक और एक शतक हैं।

ये भी पढ़ें- रणजी ट्राॅफी में गेंदबाजों ने मचाई तबाही, 7 बल्लेबाजों को 0 पर भेजा पवेलियन, 25 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम