Placeholder canvas

IPL 2021: आज होगा मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज आज यानी रविवार से हो रहा है। लीग के 14वें सीजन के 30वें मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने होगी। दुबई में होने वाले इस मुकाबले में आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें भिड़ेंगी।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई यूएई चरण की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। वहीं चेन्नई की टीम पहले चरण के अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।

आईपीएल टूर्नामेंट की दोनों चिर-प्रतिद्वंदी टीमों के बीच दुबई में होने वाले इस रोमांचक मुकाबले को लेकर हर क्रिकेट फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार होगा। ऐसे में इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट कब, कहां और कैसे देख पांएगे। इसकी पूरी जानकारी हम देने जा रहे हैं।

IPL 2018 620x400 1

कब और कहां खेला जाएगा यह मैच? चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आईपीएल 2021 का 30वां मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में 19 सितम्बर को खेला जाएगा।

कितने बजे होगा मैच? चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले 7 बजे होगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे? इस मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे? इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे।

दोनों टीमों का स्क्वॉड: चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायुडू, इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड, रुतुराज गायकवाड़, लुंगी एनगिडी, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कृष्णप्पा गौतम, सैम करन, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, जगदीसन एन, केएम आसिफ, आर साई किशोर, सी हरि निशांत, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, आदित्य तारे, अनुकुल रॉय, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, रूस कलारिया, सौरभ तिवारी, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, जिमी नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर