Placeholder canvas

रॉबिन उथप्पा और शिवम दूबे की आंधी में उड़ी RCB, चेन्नई सुपरकिंग्स ने जड़ दिए 20 ओवर में 216 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में आज सत्र का 22 वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स पहले बल्लेबाजी करने आयी। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना डाले।

उथप्पा ने 88 और शिवम दुबे ने ठोके नाबाद 95 रन

चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया। वो राॅबिन उथप्पा और शिवम दुबे रहे। एक तरफ जहां राॅबिन उथप्पा ने 50 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरी तरफ शिवम दूबे ने 46 गेंद पर 95 रन की पारी खेली, हालांकि शिवम दूबे आखिरी गेंद पर छक्का मारकर शतक से चूक गए।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिया 217 का टारगेट

3 5

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत आरसीबी के खिलाफ कुछ खास देखने को नहीं मिली थी। टीम के दो शुरूआती विकेट महज 36 रन के स्कोर पर ही गिर गए। जहां ऋतुराज गायकवाड 16 गेंद पर 17 रन और मोई अली 8 गेदंपर 3 रन की पारी खेलकर आउट हो गए, हालांकि इसके बाद पूरा गेम बदल गया।

रॉबिन उथप्पा ने शिवम दुबे के साथ मिलकर 74 गेंद में 165 रनों की शानदार पार्टनरशिप की और चेन्नई सुपरकिंग्स को एक मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया। रॉबिन उथप्पा ने अपनी पारी में 88 रन बनाए, 50 बॉल में 4 चौके, 9 छक्के जमाए।

दूसरी ओर शिवम दुबे ने 95 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इन धमाकेदार पारियों के दमपर ही चेन्नई सुपर किंग्स ने 216 का बड़ा स्कोर बनाया। ऐसे में अब आरसीबी को जीत के लिए 217 का टारगेट मिला है।

CSK vs RCB हेड टू हेड

Chennai Super Kings

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स Royal (Challengers Bangalore)के बीच अब तक कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें से 18 मुकाबले चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने जीते हैं। जबकि बेंगलुरु (RCB ) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ सिर्फ 9 मैच जीतने में ही कामयाबी हासिल की है।

ये रही चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।

ये रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप।

ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली आउट नहीं थे? आरसीबी ने MCC के नियम का हवाला देते हुए दी प्रतिक्रिया