Placeholder canvas

IPL 2021: धोनी ने छक्के के साथ दिलाई चेन्नई को 6 विकेट से जीत, प्लेऑफ में पहुंची CSK

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 44वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स ने 135 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अंबाति रायडू 17 और महेंद्र सिंह धोनी 14 रन पर नाबाद रहे।

धोनी ने कौल की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। सीएसके ने 19.4 ओवर में जीत हासिल कर ली। धोनी 14 और रायडू 17 रन पर नाबाद रहे। इस जीत के साथ चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह बना ली है, जबकि हैदराबाद टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी है। लेकिन केन विलियमसन की टीम सीएसके जैसी चैंपियन टीम के खिलाफ जीत के साथ अपना सफर सकारात्मक पड़ाव पर खत्म करना चाहेगी।

ipl

Sunrisers Hyderabad full Squad: डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, रिद्धिमान साहा, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, केदार जाधव, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, बासिल थंपी, भुवनेश्वर कुमार , जगदीश सुचित, खलील अहमद, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, जेसन रॉय।

Chennai Super Kings Full Squad: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, एन जगदीसन, एमएस धोनी (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, हरि निशांत, ड्वेन ब्रावो, भगत वर्मा, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, दीपक चाहर, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी एनगिडी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शार्दुल ठाकुर, जेसन बेहरेनडॉर्फ।