Placeholder canvas

IPL 2022: लगातार 4 मैच हारने के बाद चेन्नई ने दर्ज की पहली जीत, RCB को 23 रन से हराया, देखें पूरा स्कोरकार्ड

शिवम दुबे 95 रन (46 गेंद, 5 चौके और 8 छक्के) और रॉबिन उथप्पा 88 रन (50 गेंद, 4 चौके और 9 छक्के की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर Chennai Super Kings की टीम ने RCB को 23 रन से मात देते हुए टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की है।

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को लगातार चार मकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। बेंगलुरु को मात देते हुए चेन्नई की टीम ने टूर्नामेंट में जीत का खाता खोला है।

शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा के अलावा Chennai Super Kings की जीत में महीस तीक्षणा (4 विकेट) और रविंद्र जडेजा (3 विकेट) का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली आरसीबी के लिए शाहबाज अहमद ने सर्वाधिक 41 रन बनाए।

वहीं, प्रभु देसाई ने 34 और दिनेश कार्तिक ने भी 34 रनों का योगदान दिया। हालांकि, ये खिलाड़ी मुकाबले में आरसीबी को जीत नहीं दिला सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की पूरी टीम 20 ओवर में 193 रन /9 विकेट ही बना सकी।

महीस तीक्षणा ने लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट, जडेजा को मिली 3 सफलताएं

Ravindra Jadeja

मुकाबले में 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को महीस तीक्षणा ने शुरूआती झटके देते हुए मुश्किलों में डाल दिया था। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के इस गेंदबाज ने कप्तान फाफ डू प्लेसिस(8) और अनुज रावत (12) को पवेलियन की राह दिखाई।

इस खिलाड़ी ने RCB को कुल 4 झटके दिए। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान रवींद्र जडेजा ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

शुरुआत खराब रही लेकिन इन 2 खिलाड़ियों ने CSK के स्कोर को पहुंचाया 200 के पार

Chennai Super Kings

टाॅस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आयी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की शुरूआत आरसीबी के खिलाफ कुछ खास नहीं रही। टीम के शुरुआती 2 विकेट सिर्फ़ 36 रन के स्कोर पर ही गिर गए। जहां ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) 16 गेंद पर 17 रन और मोईन अली (Moeen Ali) 8 गेंद पर 3 रन की पारी खेलकर आउट हो गए, हालांकि इसके बाद पूरा गेम बदल गया।

रॉबिन उथप्पा ने शिवम दूबे (Shivam Dube) के साथ मिलकर 74 गेंद में 165 रनों की शानदार पार्टनरशिप की और चेन्नई सुपरकिंग्स को एक मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया। रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने अपनी पारी में 88 रन बनाए, 50 बॉल में 4 चौके, 9 छक्के जमाए।

रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे के बीच 74 गेंद पर हुई 165 रनों की शानदार साझेदारी

6

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने शिवम दुबे (Shivam Dube) के साथ मिलकर 74 गेंद में 165 रनों की शानदार पार्टनरशिप की और चेन्नई सुपरकिंग्स को एक मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया। रॉबिन उथप्पा ने अपनी पारी में 88 रन बनाए, 50 बॉल में 4 चौके, 9 छक्के उड़ाए।

RCB के इन गेंदबाजों को मिली सफलता

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए वानिंदू हसारंगा (Wanindu Hasaranga) सबसे सफल गेंदबाज रहे। इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए जबकि 1 विकेट जोश हेजलवुड (Josh Hezlwood) को मिला। जोश हेजलवुड ने अपने 4 ओवर कुल 33 रन खर्च किए।

ये भी देखें-  CSK vs RCB: 95 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद शिवम दुबे ने बताया, आखिरी ओवर में क्या मिली थी धोनी से सलाह