Placeholder canvas

कोरोना संकट के बीच भारत में आने वाला है चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’, इन जगहों पर हो सकती है तबाही

भारत देश इस समय कोरोना के कहर से जूझ रहा है और दिन-प्रतिदिन इस कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं इस बीच भारत पर एक परेशानी आने वाली है।

दरअसल, खबर है कि भारत में चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ आने वाला है और इस चक्रवाती तूफान को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है कि यह चक्रवाती तूफान 9 किमी/घंटा के रफ्ताए से उत्तर की ओर बढ़ गया है। वहीं अब आने वाले 6 घंटों में यह चक्रवाती तूफान बेहद ही विकराल रूप ले लेगा।

जानकारी के मुताबिक, ये चक्रवाती तूफान 20 मई को भारत के पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों पर आएगा और इस दौरान यहां पर भारी बारिश होगी. इसके बाद ये तूफ़ान बांग्लादेश की और चला जाएगा। वहीं इस तूफ़ान का असर असम और मेघालय पर पड़ेगा यहां पर इस तूफ़ान के कारण तेज़ हवाएं और भारी बारिश होने संभावना है लेकिन इसका असर भारत के बाकि राज्यों पर नहीं होगा।

alert

वहीं इस चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ को लेकर आईएमडी (IMD) महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा है कि, ‘आज तड़के 2:30 बजे चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ बंगाल की खाड़ी में विकराल रूप में था। अगले 12 घंटों में इसके और शक्तिशाली चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।

इसी के साथ मौसम विभाग ने इस तूफ़ान को लेकर कहा कि ये चक्रवाती तूफान, ओडिशा के गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, और केंद्रपाड़ा जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि सोमवार को अन्य तटीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं इस चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए ओडिशा में प्रशासन बड़ी तैयारी की है। ओडिशा में तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है साथ ही ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) और फायर सर्विस के जवानों को कई जिलों में ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

वहीं ओडिशा सरकार ने पहले ऐलान किया था कि समुद्री तट के साथ 649 गांवों में लगभग सात लाख लोग चक्रवात अम्फान के कारण गंभीर रूप से प्रभावित हो सकते है। हालांकि सीएम नवीन पटनायक ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और प्रशासन का सहयोग करें।