Placeholder canvas

‘मैं भारतीय टीम को बधाई….’ ,0-3 से सीरीज हारने के बावजूद कप्तान दासून शनाका ने जीता दिल, कही ये बड़ी बात

श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका आज हार के बाद निराश नजर आए। उन्होंने जहां भारत की तारीफ की। वहीं खुद की टीम के गेम के सुधार की बात भी की।

शनाका का भारत दौरा पर्सनल लेवल पर काफी अच्छा रहा। जहां वह टी20I में शानदार रहें। वहीं उन्होंने ओडीआई में शतक भी जड़ा। पर उन्हें बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला।

भारतीय टीम की जमकर तारीफ की

दासून शनाका ने हार के बाद प्रसेंटेशन सेरेमनी में भारत की टीम की तारीफ और बधाई दे सभी का दिल जीता। शनाका ने कहा कि वह भारतीय टीम को इस लेवल का शानदार क्रिकेट खेलने के लिए बहुत बहुत बधाई देते हैं।

सकारात्मक क्रिकेट खेलने पर दिया ज़ोर

साथ ही दासून शनाका ने खुद की टीम के प्रदर्शन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ” ये निराशजनक था, जैसा गेम हम चाहते थे वैसा तो बिलकुल भी नहीं रहा। पर ऐसा क्रिकेट के गेम में ये सब होता रहता है। गेंदबाज और बल्लेबाज को सीखना होगा। दोनों को इस तरह की पिच में विकेट लेना और रन बनना सीखना जरूरी है।”

साथ ही उन्होंने चोटिल खिलाड़ी अशेन बंडारा और जेफरी वांडरसे की चोट को लेकर कहा कि अभी इसे लेकर कोई अपडेट नहीं हैं।

ये भी पढे़ं- IND vs SL: तीसरे वनडे में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, शुभमन गिल के किया कमाल तो विराट कोहली ने रचा इतिहास

इसके अलावा उन्होंने सकारात्मक क्रिकेट खेलने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि खिलाडियों को एक अलग इंटेंट के साथ खेलने की जरूरत है। अगर वह ऐसा करते है तो विकेट अपने आप मिलते रहेंगे।

इस सीरीज में शनाका के आंकड़े

शनाका पहले टी 20I सीरीज में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें। उन्होंने तीन मैच में एक अर्धशतक के बदौलत 124 रन बनाए।

वहीं ओडीआई में भी वह अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 3 ओडीआई मैच में 121 रन बनाए। जिसमें एक शतक शामिल था। उन्होंने पहले ओडीआई में 108* रन की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: रोहित शर्मा के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को मिली एतिहासिक जीत, श्रीलंका को 317 रन से दी करारी मात