Placeholder canvas

IND vs SL: आखिरी गेंद पर मिली हार पचा नहीं पा रहे श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका, बताया भारत के खिलाफ कहां हुई चूक

IND vs SL: भारत और श्रीलंका (Team India vs Sri Lanka) के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में 3 जनवरी को मेहमान टीम को 2 रनों से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। टीम की हार के बाद कप्तान दासुन शनाका ने बड़ा बयान दिया है।

टॉस हारने के बाद भारतीय टीम मुकाबले में स्कोरबोर्ड पर 162 रन लगाने में कामयाब रही थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 160 रन ही बना सकी।

भारत से पहला t20 हारने के बाद इस चीज से निराश नजर आए श्रीलंका के कप्तान

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा, “यह (हमारी हार का खेल) था। जिस तरह से खेल खत्म हुआ उससे वास्तव में निराशा हुई। वानखेड़े में अगर आपको बड़ा शाॅट खेलना है तो आपको अच्छे बल्लेबाजों की जरूरत होती है। इस तरह का स्कोर आसानी से पार किया जाना चाहिए था, लेकिन हम ये नहीं कर पाए।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: अंतिम 6 गेंद का रोमांच, जब अक्षर पटेल ने श्रीलंका से छीना मैच और टीम इंडिया को दिला दी शानदार जीत

हमने शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को 162 पर रोक दिया। यह अभी भी पहला गेम है और हमारे पास (बल्लेबाज) वास्तव में युवाओं का अच्छा ग्रुप है, वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सीरीज में शानदार वापसी करेंगे।”

खेली थी कप्तानी पारी लेकिन नहीं दिला सके टीम को जीत

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका भारत के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की बदौलत 45 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। श्रीलंका के कप्तान को उमरान मलिक में यजुवेंद्र चहल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई।

गौरतलब है कि पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए पहले आमंत्रित किया था। क्रिश पर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरते हुए भारतीय टीम ने दीपक हुड्डा नाबाद 41 रन, ईशान किशन 37 रन की दमदार पारियों की बदौलत मुकाबले में 162 रन बनाने में कामयाब रही थी।

इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल ने 31 रन और हार्दिक पांड्या ने 29 रनों का योगदान दिया था। भारत के लिए इस मुकाबले में शिवम मावी ने चार विकेट झटके थे।

ये भी पढ़ें :IND vs SL: जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने दी प्रतिक्रिया, 41 रन बनाने वाले दीपक हुड्डा नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय