Placeholder canvas

मेलबर्न में डेविड वाॅर्नर ने रचा इतिहास, अपने 100वें टेस्ट में जड़ दिया शतक..8 हजार का आंकड़ा भी किया पार

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कंगारू टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (South Africa vs Australia) के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन अपने नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवाया है।

शतक ठोक टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन भी

इस खिलाड़ी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 8000 रन पूरे कर लिए हैं। डेविड वॉर्नर ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी हैं।

इतना ही नहीं वॉर्नर ने कगिसो रबाडा की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा कर दिया। उन्होंने 144 गेंद में अपना शतक पूरा किया।

ये भी पढ़ें- जानिए कब होगी रोहित, बुमराह और जडेजा की भारतीय टीम में वापसी, फैंस कर रहे बेसब्री से इतंजार

100वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे हैं। इस मुकाबले के दौरान उन्होंने एलन बॉर्डर, रिकी पोंटिंग, माइकल क्लार्क, स्टीव वा, मार्क वां और स्टीव स्मिथ के अलावा मैथ्यू हेडन जैसे खिलाड़ियों के 7 शामिल हो चुके हैं।

इन क्रिकेटरों ने भी 8000 से भी अधिक टेस्ट रन बनाए हैं। मेलबर्न के मैदान में उतरने से पहले डेविड वॉर्नर को अपने 8000 रन पूरे करने के लिए 78 रनों की दरकार थी। डेविड वॉर्नर 8000 के आंकड़े को छूने वाले सबसे तेज पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।

साल 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में उतरने से पहले डेविड वॉर्नर के नाम पर 99 टेस्ट मुकाबले की 182 पारियों में कुल 7922 रन दर्ज थे। इस क्रिकेटर ने साल 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट क्रिकेट कैरियर का पहला मुकाबला खेला था।

डेविड वॉर्नर ने अब तक टेस्ट करियर में कुल 24 शतक लगाने के साथ 34 अर्धशतक भी लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर के बल्ले से 45 से अधिक की औसत से रन निकले हैं। मेलबर्न के मुकाबले से पहले उन्होंने क्रमशाह 3,0,28,21 और 48 रन बनाए थे।

घरेलू मैदान पर बना चुके हैं 5000 टेस्ट रन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने घरेलू सरजमीं में टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले उनके नाम पर ऑस्ट्रेलिया के सर जमी पर 53 मुकाबलों में कुल 4929 रन दर्ज थे। डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 18 शतक लगाए हैं और 14 अर्धशतक भी जड़े हैं।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में खबर लिखे जाने तक 161 गेंदों पर 9 चौकों की बदौलत 71 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरे छोर पर स्टीवन स्मिथ 93 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें :केन विलियमसन ने छिनी थी वार्नर से IPL कप्तानी! अब विश्व कप फाइनल में हरा चुकता किया अपना हिसाब