Placeholder canvas

सनराइजर्स हैदराबाद की बेरुखी के बाद डेविड वॉर्नर ने लिया अहम फैसला

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बीते आईपीएल में परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है। जिसके कारण उन्हें पहले सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी गंवानी पड़ी इसके अलावा उन्हें टीम से भी बाहर रखा गया। अपने गेंदबाजों के दम पर दमखम भरने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन आईपीएल 2021 में बेहद खराब रहा।

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 में खेले गए 14 मुकाबलों में से केवल 3 में ही जीत दर्ज कर सकी और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को कप्तानी से हटा दिया और न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन को SRH की कमान सौंप दी लेकिन इसके बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं हुआ।

फैन्स को कहा थैंक यू

WhatsApp Image 2021 10 29 at 2.00.43 PM 2

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 8 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, ‘सभी यादों के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. सभी फैंस को दिल से धन्यवाद जिन्होंने हमेशा हमें अच्छा करने और अपना 100 फीसदी देने के लिए प्रेरित किया. आप सब ने टीम को जितना सपोर्ट किया है उसके लिए मैं जितनी भी तारीफ करूं वो कम है. यह एक अच्छा सफर रहा. मैं और मेरा परिवार सभी को मिस करेंगे. आज फिर से एक आखिरी कोशिश करते हैं.’

ये भी पढ़ें- विराट कोहली vs रोहित शर्मा: न्यूजीलैंड के खिलाफ कौन साबित हो सकता है भारत के लिए तुरूप का इक्का

इंस्टाग्राम पोस्ट से दिया ये सन्देश

डेविड वॉर्नर के इस इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद लगभग ये तय हो गया था कि आईपीएल के अगले संस्करण में डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। इसके बाद उन्होंने एक अहम फैसला लिया है।

मेगा ऑक्शन 2022 में होंगे शामिल

WhatsApp Image 2021 10 29 at 2.04.50 PM

आईपीएल के अगले संस्करण में दो नई टीमें भी शामिल हो रही हैं ऐसे में साल 2022 में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 28 अक्टूबर को कहा है कि वह आईपीएल के 15 वह संस्करण के लिए ऑक्शन में अपना नाम देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में वो एक नई शुरुआत करना चाहते हैं। ये बातें उन्होंने सेन रेडियो से बातचीत के दौरान कहीं।

ये भी पढ़ें- IndvsNZ: पाकिस्तान के खिलाफ बना था सबसे बड़ा विलेन, कहीं इस बार फिर न बढ़ा दें कोहली की मुसीबत

आईपीएल ख़िताब जीतने की है ख़ुशी

डेविड वॉर्नर के आईपीएल के लिए अगले साल होने वाले मेगा आसन में अपना नाम देंगे क्योंकि उन्हें भी यह बात मालूम है कि सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें टीम में बरकरार नहीं रखेगी ऐसे में वह किसी दूसरी टीम के लिए खेलना चाहेंगे। डेविड वॉर्नर आगे कहा, हैदराबाद के साथ 8 सालों के सफर का अंत हुआ। इन 8 सालों में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सन 2016 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। उन्हें इस बात की खुशी है।