Placeholder canvas

B-ग्रेड की फिल्मों में काम कर चुकी है ‘तारक मेहता…..’ की ‘दया बेन’, जानें एक एपिसोड के लिए कितनी लेती है फीस

New Delhi: टीवी के पॉपुलर सीरियल लिस्ट में शुमार ‘तारत मेहता का उलटा चश्मा’ की दया बेन बन कर देश के एक घर में फेमस एक्ट्रेस दिशा वकानी पिछले 3 साल से शो में नजर नहीं आ रही है। वहीं उनके फैंस है कि शो में उनकी जगह किसी और तो देखना ही नहीं चाहते है, उनके फैंस का कहना हैं कि चाहे तो उनकी प्यारी दया बेन थोड़ा समय और लेले लेकिन शो में उनकी जगह किसी और बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अगर आप ये सोच रहे हैं कि हम आपको दिशा वकानी के कमबैक के बारे में बताने वाले हैं तो आप गलत सोच रहे हैं, दरअसल आज आपको दिशा वकानी के फ्लैशबैक के बारे में बताएंगे।

बता दें कि किसी भी कलाकार के लिए इस इंडस्ट्री में अपने पैर जमाना और अपनी कला के दम पर करोड़ों के दिल पर राज करना आसान नहीं है। इस मौके को पाने के लिए कई बार ऐसे प्रोजेक्ट में काम करना पड़ता है, जिसके ना तो दिल गवाही देता और ना दिमाग इजाजत देता है लेकिन फिर ना चाहते हुए कलाकार वो काम करना ही पड़ता है, ताकि उसे आने वाले आगे के अच्छे मौके मिल सके। ऐसा ही कुछ दिशा वकानी के साथ भी हुई था। दिशा ने सीरियल ‘तारक मेहता उटला चश्मा’ की गया बेन बनने से पहले इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के लिए काफी ज्यादा स्ट्रगल किया है।

दिशा ने अपने शुरुआती दिनों में बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है। दिशा ने साल 1997 में आई फिल्म ‘कमसिन: द अनटच्ड’ में एक बोल्ड सीन भी किया था। लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी दिशा को पहचान नहीं मिली, फिर साल 2008 में वो सीरियल ‘तारक मेहता उटला चश्मा’ की गया बेन के रोल के लिए चुनी गई। ये शो टीवी पर आया और रातो रात हिट हो गया। इस शों में लोगों को जेठालाल और दया बेन के बीच नोक झोक और कमिस्ट्री बहुत ही ज्यादा पसंद आई। खबरों के अनुसार दिशा वकानी अपने शो ‘तारक मेहता उटला चश्मा’ के लिए 1.50 लाख रूपए हर एक एपिसोड के चार्ज करती है। दिशाकी नेटवर्थ 37 करोड़ है।