Placeholder canvas

DC vs PBKS : ऋषभ पंत ने जीता टाॅस, दिल्ली कैपिटल्स में एक तो पंजाब किंग्स में हुए 2 बदलाव; जानें प्लेइंग-11

DC vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का कारवां तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट का 32 वां मुकाबला आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाना है।

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

दिल्ली कैपिटल्स में एक तो पंजाब किंग्स में हुए दो बड़े बदलाव (DC vs PBKS)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम में एक बदलाव हुआ है। मिशेल मार्श की जगह सरफराज खान को मौका मिला है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम में दो बदलाव हुआ है। प्रभसिमरन सिंह की जगह मयंक अग्रवाल और ओडियन स्मिथ की जगह नाथ इलिस को मौका मिला है।

IPL 2022 में अब तक ऐसा रहा दोनों टीमों का सफर

3 11

अगर इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों की टूर्नामेंट में अब तक की स्थिति पर नजर डाली जाए तो दोनों ही टीमें कुछ खास नहीं कर सकी हैं।

पंजाब किंग्स की टीम अब तक 6 मुकाबले खेलकर तीन में जीत और 3 में हार के साथ छह अंक लेकर सातवें पायदान पर है। जबकि दूसरी तरफ अब तक सिर्फ पांच मुकाबले खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम दो जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में आठवें नंबर पर मौजूद है। ऐसे में दिल्ली और पंजाब की टीम इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे। ।

DC के ओपनर बल्लेबाज :- डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ

dc opning

दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी एक बार फिर डेविड वॉर्नर (David Warner) और टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शा (rithvi Shaw) के रूप में दिखाई देगी। पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने लय में लौटने के संकेत दिए थे। मगर वह अपनी टीम को मुकाबले में जीत नहीं दिला सके थे।

दूसरी तरफ वॉर्नर के ओपनिंग पार्टनर पृथ्वी शॉ होंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ मुकाबलों में इन दोनों बल्लेबाजों के बीच गजब का तालमेल देखने को मिला है। ऐसे में इन दोनों के कंधे पर आज के मुकाबले में सलामी बल्लेबाजी का भार पड़ सकता है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल (कप्ताव), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें- RCB vs MI: विराट कोहली को OUT देने पर थर्ड अंपायर पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर आयी ऐसी प्रतिक्रिया