Placeholder canvas

डेविड वार्नर और दिनेश कार्तिक ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, DC vs RCB के मैच में बने 10 रिकॉर्ड्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 16 रन से जीत लिया। इसी के साथ आरसीबी ने टॉप 4 में जगह बना ली है। DC vs RCB के बीच खेले गए मैच के स्टार रहें दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वार्नर।

दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके 5 छक्के सहित केवल केवल 34 गेंद में नाबाद 66 रन बनाए। ये उनकी ही बल्लेबाजी थी जिसने टीम का टोटल 189 पहुंचा दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने भी अपने 100 मैच में 34 गेंद में 55 रन बनाए।

वहीं दिल्ली की तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने 38 गेंदों में 66 रन बनाए। पर उनकी इस पारी के अलावा टीम का कोइ और बल्लेबाज नहीं चला जिसकी बदौलत टीम को हार का सामना करना पड़ा।

DC vs RCB के बीच खेले गए मैचमें बने कुल 10 रिकॉर्ड, आइए डालते है इन रिकार्ड्स पर एक नज़र

1. मोहम्मद सिराज ने आज आईपीएल में RCB के लिए अपना 50 वा मैच खेला। ऐसा करने वाले वह चौथे स्पेशलिस्ट गेंदबाज बने।

2. आरसीबी के खिलाफ 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने डेविड वार्नर।

3. दिनेश कार्तिक इस आईपीएल सीजन में अभी तक केवल एक बार आउट हुए है। आज उन्होंने आईपीएल 2022 का अपना पहला अर्धशतक भी लगाया।

4. कुलदीप यादव ने आज अपना 50 वा आईपीएल मैच खेला।

5. ग्लेन मैक्सवेल ने आज अपना 100 वा आईपीएल मैच खेला। अपने 100 वें मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया।

6. आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक का एवरेज 195 और स्ट्राइक रेट 207 है।

7. 2013 आईपीएल सीजन के बाद विराट कोहली पहली बार एक ही सीजन में दो बार रन आउट हुए है।

8. DC vs RCB के बीच खेले गए मैच में दो बल्लेबाज गोल्डन डक पर आउट हुए। आरसीबी के अनुज रावत और दिल्ली कैपिटल्स के रोवमान पॉवेल।

9. डेविड वार्नर ने आईपीएल 2022 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। आईपीएल में 50 से ज्यादा बार अर्धशतक लगाने वाले वह एक मात्र बल्लेबाज बन गए है।

10. आरसीबी ने आईपीएल में लगातार तीसरी बार दिल्ली कैपिटल्स को मात दी।