Placeholder canvas

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 185 का लक्ष्य, दीपक चाहर ने आखिरी ओवर में किया कमाल

कोलकाता में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत कोलकाता में अपने अंतिम गेम में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के इरादे से उतरा है।

भारतीय टीम में दो बदलाव

दूसरे गेम में कीवी पर सात विकेट की व्यापक जीत दर्ज करने के बाद, भारत ने टीम में दो बदलाव किये। ओपनर राहुल के बदले ईशान किशन को रखा। जबकि रविचंद्रन अश्विनी की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिली।
वहीं आज न्यूज़ीलैंड के कप्तान टिम साउथी के बदले मिशेल सेंटनर को टीम का नेतृत्व करने का जिम्मा मिला है।

कप्तान ने लगाया अर्धशतक

बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत तूफानी रही। दोनों ओपनर ईशान और रोहित ने कुछ बढ़िया शॉट्स लागये। पॉवरप्ले में भारत ने बिना किसी विकेट के नुकसान में 69 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। भारत का पहला विकेट 69 रन में ईशान के रूप में गिरा।

जब कीवी कप्तान मिशेल सेंटनर की गेंद में वह टिम को कैच थमा बैठे। उसी ओवर में कप्तान ने सूर्यकुमार का विकेट लेकर कीवी टीम की वापसी करवाई। दूसरी तरफ रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 31 बॉल में 56 रन बनाए। ईश सोढ़ी ने उनका विकेट लिया।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ डाला कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ बना डाले कई कीर्तिमान

आखिरी ओवर में दीपक ने बनाये 19 रन

वैंकटेश और श्रेयस ने काफी हद तक पारी को संभाला। आखिरी के ओवर में दीपक चाहर के 19 रन की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान में 184 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (w), वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (डब्ल्यू), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट