Placeholder canvas

W,W,W,W,W,W,W,W….रणजी ट्रॉफी में कहर बनकर टूटा ये घातक गेंदबाज, अकेले ही चटका दिए 8 विकेट, पूरी टीम 49 पर आउट

रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजों का एक कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। दरअसल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बीच एक मैच खेला गया।

इस मैच में उत्तराखंड के खिलाफ सिर्फ 49 रन बनाकर हिमाचल प्रदर्शन की पूरी टीम सिमट गई। खास बात यह रही कि उत्तराखंड की तरफ से 32 साल के एक गेंदबाज ने कहर बरपाते हुए अकेले ही 8 विकेट झटक लिए और विरोधी टीम को पूरी तरह से धराशाई कर दिया। हिमाचल प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 49 रन ही बना पाई।

इस गेंदबाज ने झटके 8 विकेट

रणजी ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश की तरफ से 32 वर्षीय गेंदबाज दीपक धपोला ने गेंद से कहर बरपाते हुए महज 35 रन देकर 8.5 ओवर की गेंदबाज करके 8 विकेट झटक लिए। खास बात यह रही कि उतराखंड के इस गेंदबाज के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के 5 बल्लेबाज का तो खाता ही नहीं खुल सका।

ये भी पढ़ें- भारत में जन्मे क्रिकेटर ने लिया बड़ा फैसला, अब इस देश की क्रिकेट टीम में खेलता आएगा नजर

इसके अलावा बाकी के 5 बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। हालांकि हिमाचल की तरफ से एक बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया और उसने 26 रन बनाए, जिसके चलते हिमाचल का स्कोर 49 रन तक पहुंच सका। नहीं तो आज हिमाचल प्रदेश की टीम के रन और भी ज्यादा कम बन सकते थे।

उत्तराखंड ने बनाई बड़ी बढ़त

रणजी ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके महज 49 रन पर सिमट देने के बाद उत्तराखंड ने शानदार शुरूआत की और खबर लिखे जाने तक बिना किसी भी नुकसान के हिमाचल प्रदेश पर उत्तराखंड ने बढ़त बना ली है।

बिहार के खिलाफ भी गेंद से मचा चुके कहर

गौरतलब है कि दीपक धपोला ने बिहार के खिलाफ अपने पहले मैच में 9 विकेट चटका चुके हैं। जिसमें पहली इनिंग में 6 विकेट और दूसरी में 3 विकेट हासिल किए।

फिलहाल दीपक थपोला 14 मैच खेल 61 विकेट हासिल कर चुके हैं।इस दौरान दीपक धपोला ने 5 बार 5 प्लस विकेट और 2 बार 10 या उससे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड दर्ज किए हैं।

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्राॅफी में अकेले दम पर टीम को बनाया था चैंपियन, फिर भी आईपीएल नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार