Placeholder canvas

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी पर यूपी वाॅरियर्स ने की पैसों की बारिश, बेस प्राइस से 5 गुना अधिक दाम देकर खरीदा

भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) पर विमेंस इंडियन प्रीमीयर लीग 2023 के पहले सत्र के लिए धन वर्षा हुई है। उन्हें पहले सत्र के लिए यूपी वाॅरियर्स ने खरीदा है।

यूपी वाॅरियर्स की फ्रेंचाइजी ने दीप्ति शर्मा को दो करोड़ 60 लाख में अपने साथ जोड़ा। इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमों ने भी दिलचस्पी ली थी। आखिरकार बाजी यूपी ने मारी।

50 लाख रुपए था बेस प्राइस

भारतीय टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने आईपीएल के ऑक्शन के लिए अपना नाम 50 लाख रुपए वाली बेस प्राइस वाली कैटेगरी में रखा था। ऐसे में उन्हें यूपी वाॅरियर्स की टीम ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए में अपना बना लिया है।

ये भी पढ़ें :भारत vs पाकिस्तान के बीच मैच में बने कुल 7 रिकाॅर्ड, रिचा घोष ने किया कमाल तो दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास

भारत के लिए खेले हैं 88 टी-20 मुकाबले

टीम इंडिया के लिए 88 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी दीप्ति शर्मा को आईपीएल के पहले सत्र के लिए यूपी की टीम ने 2 करोड़ से अधिक की राशि में खरीदा है। इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय लेवल पर टीम के लिए अट्ठासी मुकाबले खेल कर 26 से अधिक के एवरेज के साथ कुल 914 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं। इस खिलाड़ी के नाम पर अट्ठासी t20 इंटरनेशनल मुकाबलों में कुल 97 विकेट भी दर्ज हैं। t20 में 10/4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ है।

ओडीआई में भी किया है कमाल का प्रदर्शन

दीप्ति शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 80 वनडे मुकाबले खेलकर 71 पारियों में 36 से ज्यादा की औसत के साथ 1891 रन बनाए हैं। वनडे में 188 रन उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है। खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में 1 शतक लगाने के साथ ही 12 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी सागर बोलिंग की बात करें तो दीप्ति शर्मा ने 80 मुकाबलों में टीम के लिए 91 विकेट भी झटके हैं। वनडे क्रिकेट में 20 रन देकर छह विकेट इनका सर्वश्रेष्ठ है।

ये भी पढ़ें :भारत vs वेस्टइंडीज के मैच में बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी दीप्ति शर्मा