Placeholder canvas

कोरोना वायर’स: केजरीवाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम, दिल्ली के सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद

चीन के वुहान से फै’ला कोरोना वाय’रस पूरी दुनिया के लिए परे’शानी का सब’ब बन चुका है। वहीं अगर भारत की बात करें तो अब तक देश में कोरोना वाय’रस के कुल 73 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वाय’रस के बढ़’ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया है।

दरअसल दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को महा’मारी घोषित किया है। इसके साथ ही दिल्ली के सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बं’द करने का आ’देश जारी कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना वायर’स के बढ़ते मामलो को देखते हुए 31 मार्च तक दिल्ली के सिनेमाघरों को बं’द करने का फैसला किया गया है। फिलहाल जिन स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं नहीं चल रही हैं, उनको भी 31 मार्च तक बं’द किया गया।

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीटर कर देशवासियों से अपील की है कि कोरोना वाय’रस से घ’बराने की जरूरत नहीं हैं। सरकार इसको लेकर सत’र्क है और जरूरी कद’म उठा रही है। आपको बता दें, स्वा’स्थ्य और विमा’नन मंत्रालय ने कई नोटि’फिकेशन जारी करते हुए बताया है कि विदेश से आने वाले लोगों का वी’जा 15 अप्रैल तक के लिए स’स्पेंड कर दिया है, ताकि मैन टू मैन कॉ’न्टैक्ट से फै’ल रहे वाय’रस पर कंट्रो’ल किया जा सके, हालांकि यह प्रति’बंध सयुंक्त राष्ट्र संघ राजनायिकों, अधिकारियों और अंतर’राष्ट्रीय संग’ठनों के कर्मचारियों पर ला’गू नहीं रहेगी।

स्वा’स्थ्य और विमा’नन मं’त्रालय ने यह प्रति’बंध 13 मार्च 2020 से ही लागू हो जाएगी।इसके अलावा मोदी सरकार की तरफ से भारतीय नाग’रिकों को यह जानकारी दी है कि अगर जरूचरी न हो तो विदेशी यात्रा’एं करने से ब’चे क्योंकि अगर वे विदेश यात्रा करके भारत लौ’टते है तो उन्हें कम से कम 14 दिनों के लिए अलग रखा जा सकते हैं।