Placeholder canvas

IPL 2021: चेन्नई ने जीता टॉस, रोहित शर्मा की जगह ये स्टार खिलाड़ी करेगा मुबंई इंडियंस की कप्तानी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के दूसरे चरण का आगाज आज से होने चुका है। होने वाले इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडिया के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम खेलते हुए नजर आएगी।

वहीं अगर टॅास की बात किया जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह स्टार खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड कप्तानी कर रहे हैं। इसके अलावा खबर आयी है कि हार्दिक पांड्या भी आज के मैच में मुबंई इंडियंस की तरफ से नहीं खेलते हुए नजर आएंगे।

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 की शुरुआत इसी साल अप्रैल में भारत में हुई थी लेकिन कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सदस्यों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद आज शाम से एक बार फिर लीग की शुरुआत हो चुकी है।

गौरतलब है कि आईपीएल-14 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच 1 मई को खेला गया था। उस मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने आखिरी गेंद पर टारगेट हासिल कर लिया था। पोलार्ड 34 गेंदों में 87 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मैच में कुल 437 रन बने। चेन्नई की तरफ से लुंगी नगदी ने 4 ओवर में 62 रन लुटाए। वहीं, शार्दुल ठाकुर को भी बहुत मार पड़ी थी. उन्होंने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 56 रन दिए। सैम कुरेन ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके थे।