Placeholder canvas

ऑरेंज कैप विजेता को धोनी की टीम ने रिटेन कर खेला सही दांव, अकेले दम पर जीत दिलाने की है क्षमता

आईपीएल साल 2021 के ऑरेंज कैप विजेता ऋतुराज गायकवाड को सीएसके ने फाफ डू प्लेसिस जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज पर तरजीह देकर अपने पत्ते खोल दिए हैं।

ऋतुराज गायकवाड ने साल 2021 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में बरकरार रखा है।

ऋतुराज गायकवाड को सीएसके ने किया है इतने रुपए में रिटेन

RITU R G

साल 2021 के आईपीएल टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप जीतने वाले गायकवाड को चेन्नई सुपर किंग्स ने उन खिलाड़ियों के साथ रिटेन किया है। जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी बलिदान दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेंशन पॉलिसी के तहत ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को 16 करोड़ की भारी-भरकम राशि देकर अपने साथ जोड़ा है। जबकि एम एस धोनी को उन्होंने 12 करोड़ की राशि देकर रिटेन किया है। एम एस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने मोईन अली को एक विदेशी खिलाड़ी के तौर पर 8 करोड रुपए में टीम में बरकरार रखा है।

जबकि आईपीएल 2021 में अपने बल्ले के दम पर जौहर दिखाने वाले ऋतुराज गायकवाड को भी सीएसके ने 8 करोड रुपए ने अपने साथ बरकरार रखा है।

ऋतुराज गायकवाड को रिटेन करने के पीछे है एम एस धोनी का हाथ

ritu..dhoni

ऋतुराज गायकवाड को साल 2021 की विजेता सीएसके ने साल 2021 की आईपीएल ट्रॉफी जिताने के लिए उन्हें टीम में बरकरार रखा है। ऋतुराज गायकवाड के प्रदर्शन को निखारने में सीएसके के कप्तान धोनी का बड़ा हाथ रहा है। धोनी की कप्तानी में साल 2021 का आईपीएल खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।

इसमें कोई दो राय नहीं है इसके द्वारा ऋतुराज को रिटेन करने के पीछे धोनी का हाथ है। क्योंकि सीएसके ने इस बार आईपीएल के लिए सुरेश रैना और फॉर्म डुप्लेसिस जैसे बड़े खिलाड़ियों को ऑक्शन में शामिल होने के लिए रिलीज कर दिया है।

ये भी पढ़ें- जब रविंद्र जडेजा पर लगा था आईपीएल में एक साल का बैन, धोखा देकर बनना चाहते थे मालामाल!

अच्छे बल्लेबाज होने के साथ अच्छे फील्डर भी हैं गायकवाड

ritu..fil ..

गायकवाड न सिर्फ अच्छे बल्लेबाज हैं बल्कि वह एक अच्छे फील्डर के तौर पर भी जाने जाते हैं। गायकवाड टीम की जरूरत के हिसाब से फील्डिंग करते हुए नजर आते हैं और जहां पर उन्हें फील्डिंग के लिए भेजा जाता है। वहां पर वह कमाल दिखाते हैं। साल 2021 के आईपीएल में उन्होंने 6 शानदार कैच भी लपके थे।

ऋतुराज गायकवाड बेहद शांत दिमाग के खिलाड़ी। उनकी टीम के साथी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ने सीएसके के फाइनल जीतने के बाद गायकवाड के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए कहा था गायकवाड जल्द ही विश्व क्रिकेट पर राज करने वाले हैं।

कुछ ऐसा है ऋतुराज गायकवाड का कैरियर

1 39

ऋतुराज गायकवाड अब तक आईपीएल में 22 मुकाबले खेल चुके हैं। इन 22 मुकाबलों में उन्होंने 132.1 की स्ट्राइक रेट से और 46.6 की औसत से 839 रन बनाए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने 2020 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। इसके अलावा ऋतुराज नहीं 21 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 38.5 की आवश्यक और 50.8 की स्ट्राइक रेट से अब तक 1349 रन बना चुके हैं।

जबकि गायकवाड़ ने अब तक कुल 59 लिस्ट के मुकाबले खेल कर 47.9 की औसत से और 97.6 की स्ट्राइक रेट से कुल 26 81 रन बना चुके हैं। ऋतुराज गायकवाड टीम इंडिया के लिए t20फॉर्मेट में डेब्यू भी कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने अब तक खेले गए दो मुकाबलों में सिर्फ 35 रन ही बना पाए हैं। आने वाले दिनों में ऋतुराज टीम इंडिया के नियमित सदस्य बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आरसीबी टीम में एबी डिविलियर्स की जगह कौन लेगा? इन 3 धाकड़ बल्लेबाजों की खुल सकती है किस्मत