Placeholder canvas

“उसे हम बॉलिंग के लिए जानते थे..”, अर्जुन तेंदुलकर के शतक पर दिनेश कार्तिक का आया रिएक्शन

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। जानकारी के लिए बता दें कि अपने डेब्यू मैच में ही अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की ओर से खेलते हुए शतक जमा दिया।

34 साल पहले उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने भी अपने रणजी डेब्यू में इसी प्रकार शतक लगाया था। वही अर्जुन तेंदुलकर की शानदार बल्लेबाजी देखकर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अर्जुन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की है।

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि, “अर्जुन तेंदुलकर को हम ज्यादातर गेंदबाजी के लिए जानते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया।

यह शतक उनके लिए बेहद ही खास है उन्होंने यह बता दिया है कि उन्होंने बल्लेबाजी में भी अच्छी मेहनत की है। मैंने भी उन्हें इंग्लैंड में अभ्यास करते हुए देखा है। उनके अंदर एक बेहतरीन खिलाड़ी की छवि दिखाई देती है।”

ये भी पढ़ें- Ind W vs Aus W: कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक गलती पड़ी भारतीय टीम पर भारी, ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया जीता हुआ मैच

अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में जमाया शतक 

जानकारी के लिए बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की ओर से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में शतक जमाया है। अर्जुन तेंदुलकर ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 120 रन बनाए।

उनके अलावा मैच में प्रभूदेसाई ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया है। बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर मुंबई को छोड़कर इस बार गोवा की ओर से खेलने गए थे तथा उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

अर्जुन तेंदुलकर की तरह सचिन तेंदुलकर ने भी रणजी ट्रॉफी में शतक के साथ शुरुआत की थी। सचिन ने साल 1988 में गुजरात के खिलाफ खेलते हुए शतक लगाया था। बता दे कि उस समय सचिन तेंदुलकर मुंबई की ओर से खेलते थे। वही सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं।

गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर इससे पहले गोवा की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेले हैं वहीं आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े है। हालांकि अभी तक उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में डेब्यू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू रणजी मैच में शतक ठोक रचा इतिहास, पिता सचिन के इस रिकाॅर्ड को भी छोड़ा पीछे