Placeholder canvas

‘सपने सच होते हैं’…. T20 वर्ल्डकप में चुने जाने पर इमोशनल हुए Dinesh Karthik, कह दी ये बात

“मैं तब तक खेल खेलना चाहता हूं जब तक मैं फिट हूं। मैं अगले दो में से कम से कम एक विश्व कप में भारत के लिए खेलना चाहता हूं। एक दुबई में है और अगला ऑस्ट्रेलिया में। विश्व कप 2019 में असफल अभियान के कारण मुझे बाहर किए जाने तक भारतीय टी20 टीम के साथ मेरा अच्छा समय रहा।”

Dinesh Karthik ने ये बात अगस्त 2021 में एक पॉडकास्ट के दौरान कही था। उस समय किसको पता था कि Dinesh Karthik, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर कर दिया था एक बार फिर टी 20I वर्ल्ड कप में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

2019 के बाद टीम से बाहर किए जाने के बाद कमेंट्री का रुख किया

images 8 3

Dinesh Karthik को 2019 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया था। उन्होंने तब कमेंट्री की तरफ रुख किया था। तब किसी को इस बात का अंदेशा नहीं था कि वह इतना शानदार कॉम्बैक करेंगे कि दुबारा उनकी टीम इंडिया में एंट्री होगी इतना ही नहीं वह टीम इंडिया के टी20I वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा भी बन गए हैं।

आपको बता दे Dinesh Karthik उस टीम का भी हिस्सा रहे है जिसने पहली बार भारत के लिए टी 20I मैच खेला था।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बदौलत राष्ट्रीय टीम में एंट्री, वर्ल्ड कप स्क्वाड में चुने जाने के बाद जाहिर की खुशी 

Dinesh Karthik को इस साल के आईपीएल में आरसीबी द्वारा पिक किया गया था। उनके प्रदर्शन की बदौलत टीम ने टॉप चार में जगह बनाई। दिनेश ने फिनिशर का रोल बखूबी निभाया। उन्होंने 16 मैच में 330 रन बनाए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183 के ऊपर रहा।

जिसके बाद उन्हें सीधे राष्ट्रीय टीम में एंट्री मिली। इस साल उन्होंने 14 पारियों में 133 की स्ट्राइक रेट से टी 20I में 193 रन बनाए हैं। सिलेक्ट होने के बाद दिनेश ने अपने इंस्टाग्राम में खुशी जाहिर करते हुए लिखा ” सपने सच होते हैं”

टी 20I वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।