Placeholder canvas

केएल राहुल या ऋषभ पंत, बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे से किसे किया जाएगा बाहर? दिनेश कार्तिक ने बताया नाम

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज को लेकर अहम बयान दिया है।

उनका साफ तौर पर मानना है कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में या तो केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या फिर ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे।

यानी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का साफ तौर पर कहना है कि 2 में से किसी एक खिलाड़ी को पहले वनडे मुकाबले से बाहर बैठना पड़ेगा। दूसरी तरफ उन्होंने अपनी राय जाहिर करते हुए ऋषभ पंत के मुकाबले केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात पर जोर दिया है।

मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे केएल राहुल

भारतीय टीम के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी बातचीत के दौरान आगे कहा, “केएल राहुल को वनडे क्रिकेट में मध्यक्रम में खेलने का मौका। और भी आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भी मध्यक्रम में ही खेलते दिखाई देंगे।”

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, “नंबर 5 वह जगह है जिसे लेकर हमें थोड़ी चर्चा और बहस करने की जरूरत है। केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच टॉस होगा। मुझे लग रहा है कि केएल राहुल निश्चित रूप से खेलेंगे।”

मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल को खेलने का मिलेगा मौका

दिनेश कार्तिक ने अपनी बातचीत में आगे कहा, “ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने न्यूजीलैंड से लंबी फ्लाइट लेकर आए हैं और शायद अभी-अभी उतरे हैं।

ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा है एक और विराट कोहली, विजय हजारे ट्रॉफी में बरपाया कहर, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री

निश्चित रूप से परिस्थितियों से तालमेल बिठाना एक कारण होगा। केएल राहुल (KL Rahul) 50 ओवर के विश्व कप (ODI World Cup) में मध्य क्रम के बल्लेबाज होंगे।”

पहले वनडे में भारतीय कप्तान तीन स्पिनरों को देंगे मौका

दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में पहले मुकाबले में तीन स्पिनर खिलाड़ियों को जगह मिलेगी।

उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में मुझे एक बात का पूरा यकीन है कि वह गेंदबाजी विभाग में छह विकल्प रखना पसंद करते हैं। इसका मतलब है कि वे तीनों फिंगर स्पिनर खेलेंगे, जो ऑलराउंडर भी हैं।

हमारे पास वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के रूप में तीन स्पिन विकल्प हैं। इसके अलावा दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी होंगे, जो बल्लेबाजी कर सकते हैं।”

गौरतलब है कि भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर अपना पहला वनडे मुकाबला 4 दिसंबर यानी कि रविवार को खेलेगी। हाल ही में भारतीय टीम को वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने की जुगत में होगी।

ये भी पढ़ें-IND vs BAN: रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग, मध्यक्रम में किसे मिलेगा मौका? देखें संभावित भारतीय प्लेइंग 11