Placeholder canvas

ट्रम्प ने पर्ल हार्बर और 9/11 ह’मले से की कोरोना वायरस की तुलना, कहा -अदृश्य दु’श्मन सबसे ज्यादा खत’रनाक

सभी देशों में कोरोना वायरस की वजह से को’हराम मचा हुआ है। इस वायरस से अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत’ हो चुकी है साथ ही 36 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से सं’क्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना वायरस को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान दिया है।

कोरोना के कहर से बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस वायरस की तुलना पर्ल हार्बर और 9/11 के ह’मले से की है। दरअसल, बुधवार को नर्सों के साथ मीटिंग करने के बाद ट्रंप ने ह्वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। वहीं इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये कोरोना वायरस पर्ल हार्बर और 9/11 से भी ज्यादा खत’रनाक है।

1 12

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना महा’मारी से पहले अमेरिका पर ह’मले हुए हैं। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हम’ले की हो या फिर पर्ल हार्बर ह’मले की। मगर कोरोना वायरस जैसा ह’मला कभी नहीं हुआ। ये 9/11 और पर्ल हार्बर ह’मले से भी ज्यादा ख’तरनाक है। उन्होंने कोरोना वा’यरस को अदृश्य दु’श्मन बताया। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि ये यहां कैसे पहुंचा इसका इल्म उन्हें नहीं है। मगर इसे रोका जा सकता था। ऐसा नहीं होने पर ये हमारे लिए अदृश्य दुश्मन से जंग लड़ने जैसा है।

वहीं ट्रंप ने कहा ये भी कहा कि दिखाई देने वाले दु’श्मन के खिलाफ हम कड़ी लड़ा’ई ल’ड़ते हैं। मगर कोरोना वायरस अदृश्य दु’श्मन है। फिलहाल हम अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना वायरस के मुकाबले के लिए गठित टास्क फोर्स की सराहना की। आपको बता दें कि अमेरिका में कोविड-19 के कारण अमेरिका में 72 हजार लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 12 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अमेरिका में इस वायरस से अभी तक सबसे ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है।