Placeholder canvas

दुबई पुलिस ने जारी की ये 9 एडवाइज, घर से बाहर जानें वाले लोगों को करना होगा पालन

New Delhi: इस समय दुनिया के लगभग हर देश की सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए कई एतिहात कदम उठा रही हैं। दुनिया के सबसे अमीर देशों में शुमार UAE सरकार ने भी कोरोना से बचने के लिए कुछ खास कदम उठाए है। दरअसल UAE के सबसे पॉपुलर शहर दुबई की पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि खरीदारी की यात्रा से लौटने के बाद बुनियादी सलाह का पालन करें जैसे कि आपके जूते और कार की चाबी को घर के अंदर जाने से पहले डिसइंफेक्टेडकरना। गल्फ न्यूज के मुताबिक, दुबई पुलिस आधिकारियों की बताई गई 9 एडवाइज कुछ इस तरह से है।

दुबई पुलिस ने जारी की ये 9 एडवाइज

1. जब आप घर लौटते हैं, तो किसी को या फिर किसी भी चीज़ को छूने से बचें। इसके साथ ही उन सभी चीजों को डिसइंफेक्टेड करें जिन्हें आपने छुआ है। 2.अपने जूते को एक खास जगह पर उतार लें, और कोशिश करें कि वो जगह ज्यादातर घर के बाहर हो या फिर एंट्री गेट पर ही उन्हें भी कीटाणुरहित कर ले। 3. बाहर से खरीदारी करके आने के बाद दरवाजे पर एक बॉक्स में अपना बैग, वॉलेट, चाबियां, फोन और खरीदारी डाल दें और उन सभी समानों को सेनेटाइज से साफ करले।

1 30

4. दस्ताने पहनते समय अपने समान को सेनेटाइज करें। 5.दस्ताने पहनते समय एक स्ट्रायल सोल्युशन के साथ अपने जूते सेनेटाइज करें। 6.पहने गए दस्ताने और फेस मास्क को एक बार से ज्यादा यूज ना करे। 7.कम से कम 20 सेकंड के लिए अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं। 8.अपने कपड़े निकालें और उन्हें धो लें, या बाद में धोने वाले कपड़ों की टोकरी में रखें। 9.किसी भी प्लास्टिक बैग को छुने से बचे।

2 7

इसके साथ ही अधिकारियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ निवारक उपायों का उल्लंघन करने वाले लोगों के लिए सख्त दंड लागू किए है। बता दें कि अगर किसी फैमिली फंक्शन में 10 से ज्यादा लोग शामिल होते हैं तो उस दौरान उन लोगों पर Dh10,000 का जुर्माना लगा दिया है। वहीं पब्लिक प्लेस में फेस मास्क न पहनने पर Dh1,000 तक का जुर्माना लगेगा।