Placeholder canvas

लॉकडाउन के बीच दुबई शहर में श’राब की शुरू हुई होम डिलीवरी, जानिए क्‍या है वजह

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादातर देशों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस लॉकडाउन के आदेश के बाद से लोग घरों के अन्दर कैद हो गए हैं। लॉकडाउन के दौरान किसी को भी घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। इस लॉकडाउन के समय सभी जरुरी चीजों की होम डिलीवरी की जा रही है। वहीं इस बीच अब दुबई में लॉकडाउन के दौरान श’राब की होम डिलीवरी भी शुरू हो गयी है।

दरअसल यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल के बाजार अध्ययन के लिए विश्लेषक राबिया यास्मीन ने बताया है कि, कोरोना वाय’रस का सबसे ज्यादा असर लग्जरी होटल, प’बों और श’राब पर पड़ा है। कोरोना वाय’रस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद पबों और श’राब की दुकाने बंद कर दी गयी थी। जिसके बाद अब दुबई के दो प्रमुख श’राब वितरकों ने बीय’र और श’राब की घर पर डिलीवरी शुरू करने की पेशकश की है। इस दोनों कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि इस महा’मारी का असर उनकी श’राब द्वारा होने वाली इनकम पर पड़ा है, जिसके बाद हम दोनों कंपनियों मिलकर एक बड़ा कदम उठाया है।

2 9

जानकारी के अनुसार सरकारी अमीरात्स एयरलाइन द्वारा नियंत्रित कंपनी मैरीटाइम एंड मर्सेंटाइल इंटरनेशनल (एमएमआई) तथा अफ्रीकन एंड ईस्टर्न ने मिलकर एक वेबसाइट बनाई है। जिसमें वे श’राब और बी’यर आर्डर लेगी और उन्हें घर पर भी पहुंचा देगी। एमएमआई के प्रबंध निदेशक माइक ग्लेन ने जानकारी दी है , ‘हम मौजूदा समय में डिलीवरी के शुरुआती दिनों में हैं और इसमें लोगों की पहले से ही अधिक दिलचस्पी नजर आ रही है।’

आपको बता दें, दुबई में सबसे सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है। यहां पर चौबीसों घंटे का लॉकडाउन है और इस लॉकडाउन के दौरान यहां पर लोग सिर्फ जरुरी काम के लिए बाहर निकाल सकते हैं। वहीं जिन लोगों को जिन जरुरी चीजों की जरुरत है वो होम डिलीवरी के जरिये उन तक पहुंचा दी जा रही है। वहीं यहां पर कोरोना वायर’स संक्र’मण के मामले 2000 के पार पहुंच गया है और अभी तक यहां पर इस वायरस की वजह से कई लोगों की मौ’त हो चुकी है।