Placeholder canvas

IND vs BAN : रोहित शर्मा की शानदार पारी पर भारी पड़ गया वो 1 ओवर, दे गया न भूलने वाला जख्म

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों उसकी सरजमीं पर हार का सामना करना पड़ा। लगातार दूसरा वनडे कमाने के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज भी कम आती है। ऐसे में अब मेजबान टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरे वनडे मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी।

मगर कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी में बल्लेबाजी के लिए आकर तेजी से रन जुटाने की पुरजोर कोशिश की। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। रोहित शर्मा अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब हो जाते हैं मगर मुस्तफिजुर रहमान के एक ओवर ने मुकाबले का रुख मोड़ दिया था।

दरअसल, टीम इंडिया को जीत दर्ज करने के लिए 18 गेंदों पर 40 रनों की दरकार थी। रोहित शर्मा चोट के बावजूद भी तेज तर्रार बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में भारतीय फैंस यही चाह रहे थे कि टीम इंडिया जीत जाएगी, मगर इसके बाद रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी थी। इसी दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक गलती भी कर बैठे थे।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार के तीन बड़े कारण, आखिरी सबसे अहम

जानिए मुकाबले में क्या गलती कर बैठे रोहित

पारी के 47 ओवर में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने लास्ट गेंद पर रन नहीं लेने का फैसला किया और इसी के चलते 48 वें ओवर में स्ट्राइक पर बल्लेबाजी के लिए मोहम्मद सिराज थे। गेंदबाजी का जिम्मा रहमान के कंधों पर था। रहमान ने इस दौरान कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज को ओवर में एक भी रन नहीं बनाने का मौका दिया।

पूरा ओवर खाली चला गया। मान लीजिए कि अगर इस ओवर में रोहित शर्मा स्ट्राइक पर होते तो उनके बल्ले से एक दो चौके छक्के निकल सकते थे मगर ऐसा नहीं हो सका।

पारी के 48 ओवर में एक भी रन ना आने का प्रेशर रोहित शर्मा पर साफ तौर पर देखा जा सकता था उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए आखिरी हद तक जंग जारी रखी, मगर वह इसमें कामयाब नहीं हो सके। चोट के कारण बाद में बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

बांग्लादेश ने घर में दूसरी बार वनडे सीरीज में किया पराजित

मेजबान टीम ने दूसरा वनडे मुकाबला अपने नाम करने के साथ ही भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर दूसरी बार वनडे सीरीज में पराजित किया है।

इस सीरीज से पहले बांग्लादेश ने साल 2015 में अपनी सरजमीं पर धोनी की नेतृत्व वाली टीम इंडिया को 2-1 से पराजित किया था। मौजूदा सीरीज में बांग्लादेश 2-३0 से आगे चल रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 5 रन से दी मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड