Placeholder canvas

30 बार मिला मौका, 23 बार बिना खाता खोले लौटा पवेलियन, बल्लेबाजी का ऐसा अजब नमूना ये खिलाड़ी

इबादत हुसैन: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करना किसी भी खिलाड़ी के लिए गौरव की बात होती है। कई खिलाड़ी इस स्तर पर आकर देश के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार क्रिकेट खेलते हैं और कई क्रिकेटर बुरी तरह फ्लॉप हो जाते हैं।

क्रिकेट की पिच पर दोहरे और तिहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों को समय के फेर में फंस कर शून्य पर आउट होकर पैवेलियन लौटना पड़ता है। कोई दिक्कत बल्लेबाज भी अपने कैरियर के दौरान शून्य पर आउट हुए हैं। लेकिन दुनिया का कोई भी बल्लेबाज शून्य पर आउट होकर पवेलियन नहीं लौटना चाहता है।

मगर दुनिया का एक ऐसा बल्लेबाज है जिसका शून्य पर आउट होना एक रिकॉर्ड बन चुका है। यह बल्लेबाज कोई और नही बल्कि बांग्लादेश के इबादत हुसैन हैं।

भारत के खिलाफ भी मुकाबले में खाता नहीं खोल सके इबादत हुसैन

पिछले रविवार को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 4 दिसंबर को पहला वनडे मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 1 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।

इस मुकाबले के दौरान खूब उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले। मुकाबले में बांग्लादेश के इबादत हुसैन चर्चा का केंद्र है उन्होंने बांग्लादेश के लिए 39 वें ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंदों के अंदर बगैर खाता खोले हिट विकेट होकर पवेलियन लौटे।

शून्य के साथ खास रिश्ता निभाते चल रहे हैं इबादत हुसैन

बांग्लादेश की बांग्लादेश की इबादत हुसैन ने मुकाबले में भारत के कुल 4 विकेट चटकाए। इस मुकाबले के दौरान उनके नाम एक अनचाहा कारनामा दर्ज हुआ है।

इबादत हुसैन जब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो हर कोई उनकी बैटिंग देखने का मुरीद रहता है लेकिन अधिकतर मौकों पर दुर्भाग्य से भी अपनी टीम के फैंस को निराश ही करते हैं।

इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने अब तक टेस्ट और वनडे की कुल मिलाकर 30 इनिंग्स में टीम के लिए बल्लेबाजी की है, इस दौरान उनके नाम पर केवल 33 रन ही दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 के नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ों की बोली, नंबर-1 को हर हाल में खरीदना चाहेगी सभी टीम

अब तक इतनी बार लौटे हैं जीरो पर पवेलियन

गौर करने वाली बात यह है कि इन 30 पारियों में इबादत हुसैन 23 बार जिनमें 21 टेस्ट और 2 वनडे की पारियां शामिल है। इस दौरान उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकल सका है। इन 30 इनिंग्स में वे 9 बार खाता खोले बिना आउट भी हुए हैं।

दूसरी तरफ इबादत हुसैन अपनी शेष बची 14 पारियों में रन नहीं बना सके हैं मगर वह बगैर आउट हुए पवेलियन लौटे। इन आंकड़ों और दिलचस्प बनाने के लिए एक और आंकड़ा भी है। जीरो स्कोर बनाने वाली इन पारियों में उन्होंने साल 2019 से लेकर 2020 के बीच 10 टेस्ट पारियों में वे जीरो पर या तो आउट हुए हैं या नाबाद पवेलियन लौटे थे।

भारत के खिलाफ वनडे में किया है गेंदबाजी में कमाल

इबादत हुसैन ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ओवर में कुल 4 विकेट हासिल किए हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम इस मुकाबले में केवल 186 रनों पर ढेर हो गई थी। इस गेंदबाज ने कई अन्य मुकाबलों में भी टीम को जीत दिलाई है।

इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध इसी साल पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर हड़कंप मचा दिया था और बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को परास्त करने में सफल रही थी।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : मेहदी हसन का वो प्लान, जो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की हार का बना सबसे बड़ी वजह