Placeholder canvas

कोरोना वाय’रस के क’हर के बीच Emirates एयरलाइन्स ने की मनीला के लिए नई उड़ानों की घोषणा

कोरोना वाय’रस की वजह से सभी देश लॉक डाउन हो रखे हैं। इस लॉकडाउन के दौरन सभी यात्रा भी रद्द भी कर दी गयी है। जिसकी वजह से कई लोग विदेशों में फं’से हुए हैं। वहीं इस बीच संयुक्त अरब अमीरात अब special flights उड़ान का संचालन जल्द से जल्द शुरू करने वाली है। दरअसल एमिरेट्स एयरलाइन ने एक बड़ी घोषणा की है। एमिरेट्स एयरलाइन ने गुरुवार को 20 से 22 अप्रैल और 24 अप्रैल को मनीला के लिए तीन अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है और ये घोषणा इस सप्ताह मनीला में दो उड़ानों के सफल संचालन के बाद की गयी है।

एमिरेट्स के अनुसार, केवल फिलीपींस नागरिकों और गंतव्य की प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करने वालों को बोर्ड करने की अनुमति होगी। वहीं यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी के निर्देशों को पालन करना होगा। इसी के साथ हवाई अड्डे पर और विमान में सवार होने पर मास्क पहनना होगा। वहीं यात्रियों को प्रस्थान से तीन घंटे पहले दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर चेक-इन के लिए पहुंचना होगा।

Emirates Airline

दरअसल कई सैकड़ों फिलिपिनो जल्द से जल्द अपने घर वापस जाने की मांग कर रहे हैं जिसकी वजह से ये बड़ा घोषणा की गयी है। बता दें इससे पहले पहले अबू धाबी का एतिहाद एयरवेज, पहले ही 5 अप्रैल से मनीला के लिए अपनी उड़ान शुरू करने की घोषणा कर चुका है।

बात अगर संयुक्त अरब अमीरात की करें तो कोरोना वायरस के म’रीजों की कुल संख्या 5,365 हो गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि इन 5,365 मरीजों में से 101 मरीज और पूरी तरह से रिकवर हो गए है। जिसके साथ देश में कुल 1,034 कोरोना म’रीज बी’मारी से पूरी तरह से रिकवर हो गए है।

वहीं कोरोना वाय’रस की वजह से अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की जा’न जा चुकी है साथ ही 12 लाख से ज्यादा लोग इस वाय’रस से संक्र’मित हो चुके है। वहीं ये वायरस ज्यादा ना फैले इसके लिए ज्यादातर देशों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है।