Placeholder canvas

ENG vs IND : ऐसा रहा भारत और इंग्लैंड के तीसरे दिन का खेल, देखे मैच का पूरा स्कोरकार्ड

ENG vs IND : चेतेश्वर पुजारा ने एक धीमा पर जिम्मेदारी भरा 139 गेंदों पर अर्धशतक लगाया जिसकी मदद से उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन भारत को स्टंप तक 125/3 तक पहुंचाने में मदद की।

उनकी इस पारी में उन्होंने कुल 5 चौके भी लगाए। पुजारा (नाबाद 50) और (पंत नाबाद 30) भारत के लिए अब क्रीज पर मौजूद है। भारत तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 257 रन से आगे है।

1 56

विराट कोहली एक बार फिर हुए जल्दी आउट

भारत ने जब बल्लेबाजी की शुरुआत की तो स्टुअर्ट ब्रॉड के हनुमा विहारी (11) को आउट करने से पहले शुभमन गिल जेम्स एंडरसन के खिलाफ 4 रन बनाकर आउट हुए।

ये चौथी बार था जब एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में गिल का विकेट लिया। जिसके बाद विराट कोहली (20) को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आउट किया जिसके चलते भारत ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया।

virat super flop

इन तीनों के आउट होने के बाद ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों के बीच नाबाद 50 रनों की साझेदारी हुई।

जॉनी बेयरस्टो ने लगाया शतक, सिराज ने की गजब की गेंदबाजी

3 13

आज के दिन का खेल शुरू होने पर, जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड की वापसी करवाते हुए तेज शतक बनाया, जबकि भारत पहली पारी में एक अच्छी बढ़त हासिल करने में सफल रहा। जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक लगाया वह 140 गेंदों पर 106 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने।

241 के स्कोर पर जॉनी का विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड केवल 43 रन और जोड़ पाया और केवल 284 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने चटकाए। उन्होंने कुल 4 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें- ENG vs IND : तीसरे दिन बने कुल 8 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के नाम नए कीर्तिमान