Placeholder canvas

6,6,6….सिक्सर किंग का कहर: जब लियाम लिविंगस्टोन ने जड़ दिया 112 मीटर लंबा छक्का, देखें VIDEO

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 का सातवा संस्करण अब अपने अंतिम दौर में है। 6 नवंबर को खेले गए ग्रुप-1 के अहम मुकाबले में खूब चौके -छक्के बरसे। इस मुकाबले में पहले बैटिंग करने वाली साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से एडम मार्करम और रेसी वेन डर डुसेन ने लंबे लंबे शॉट खेले। दूसरी तरफ इंग्लैंड की तरफ से भी इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने बड़े-बड़े शॉट लगाए।

मगर इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने अपने कारनामे से महफिल लूट ली। लियम लिविंगस्टोन ने आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 का सबसे लंबा छक्का जड़ दिया है। लियम लिविंगस्टोन ने सबसे लंबा छक्का जड़ा इससे भी महत्वपूर्ण बात यह थी कि उन्होंने कगिसो रबाडा की गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। छठे नंबर पर बैटिंग करने आए लियाम लिविंगस्टोन ने 28 रनों की (17 गेंद, 3 सिक्स, 1 फोर ) ताबड़तोड़ पारी के दौरान यह कारनामा किया।

रबाडा के एक ओवर में लिविंगस्टोन ने लगाए तीन छक्के

2 15

आपको बताते चलें कि इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवउमा ने 16वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी कगिसो रबाडा को सौंपी। अंग्रेज बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन ने कगिसो रबाडा की पहली ही गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचा दिया। यह टूर्नामेंट में अब तक जड़ा गया सबसे लंबा छक्का है। इसकी लंबाई 112 मीटर की थी।

टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का जड़ने के बाद भी लियम लिविंगस्टोन ने कगिसो रबाडा को नहीं बख्शा। उन्होंने कागिसो रबाडा की अगली 2 गेंदों पर भी सिक्स जड़ दिया। तीन छक्कों की बदौलत कगिसो रबाडा के इस ओवर में लियम लिविंगस्टोन में कुल 19 रन ठोंक डालें।

ये भी पढ़ें- धोनी की मौजूदगी में टीम इंडिया ने कुछ इस अंदाज में मनाया विराट कोहली का बर्थडे, देखें वीडियो

रबाडा ने की वापसी, ली हैट्रिक

KAGISO

पारी के 16 वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन के द्वारा पिटाई के बाद कगिसो रबाडा ने शानदार वापसी करते हुए अंतिम ओवर में तीन अंग्रेज बल्लेबाजों को लगातार तीन गेंदों पर पवेलियन वापस भेजा। कगिसो रबाडा ने इन 3 गेंदों पर क्रिस वोक्स, ईयोन मॉर्गन और क्रिस जॉर्डन को आउट किया। कगिसो रबाडा ने इंग्लैंड बल्लेबाजों को इस ओवर में महज 3 रन ही बनाने दिए। इस टूर्नामेंट में अब तक लगी है हैट्रिक की बात करें तो इससे पहले आयरलैंड के गेंदबाज कर्टिस कैफेर और श्रीलंका के वनिन्दु हसरंगा भी हैट्रिक ले चुके हैं।

इन टीमों ने कर लिया है सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई

ग्रुप-1 से सेमी फाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों के ऐलान हो गया है। ग्रुप-1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जबकि ग्रुप-2 से सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने अब तक पाकिस्तान की टीम क्वालीफाई कर सकी है। ग्रुप-टू से सेमीफाइनल खेलने वाली दूसरी टीम न्यूजीलैंड है।

ये भी पढ़ें- धोनी की मौजूदगी में टीम इंडिया ने कुछ इस अंदाज में मनाया विराट कोहली का बर्थडे, देखें वीडियो