Placeholder canvas

T20 World Cup: बेन स्टोक्स ने की भविष्यवाणी,बताया किन टीमों के बीच होगा फाइनल, भारत का नाम नहीं

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान की टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। पाकिस्तान ने अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट के अंतर से हराते हुए टूर्नामेंट की तीसरी जीत दर्ज की। इसी के साथ उसका सेमीफाइनल में पहुंचना हो गया है। पाकिस्तान के धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

आपको बता दें कि बेन स्टोक मौजूदा विश्व कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं है। बेन स्टोक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान फाइनल।”

मध्यक्रम के बल्लेबाज आसिफ अली ने महज़ 7 गेंदों में चार लगातार चार छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दिला दी। ये लगातार 4 छक्के उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में जड़े। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 147 रन बनाए थे इस दौरान उसके छह खिलाड़ी भी आउट हुए।

ये भी पढ़े- विराट कोहली vs रोहित शर्मा: न्यूजीलैंड के खिलाफ कौन साबित हो सकता है भारत के लिए तुरूप का इक्का

बाबर ने रखी जीत की बुनियाद

पाकिस्तान की तरफ से आसिफ अली से पहले कप्तान बाबर आजम ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए पाकिस्तान को जीत की दहलीज पर ला दिया। बाबर आजम ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की बदौलत 51 रनों की शानदार पारी खेली तो वही तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे फखर ज़मा ने भी 25 गेंदे खेलते हुये 30 रनों का योगदान दिया।

भारत-न्यूजीलैंड के मैच के बाद साफ़ होगी सेमीफाइनल की तस्वीर

TEEM INDIA SQ

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ मिली इस जीत के साथ ग्रुप-टू में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। हालांकि, पाकिस्तान पहले से ही अंक तालिका में नंबर-1 पर काबिज था। इस जीत के साथ पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है।

ये भी पढ़ें- हार्दिक की फिटनेस पर आया अपडेट, क्या भारत के प्लेइंग XI में होगा बदलाव? कोहली ने दिया जवाब

वही पाकिस्तान के साथ ग्रुप टू में शामिल इंडिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमों को सेमी फाइनल का सफर तय करने के लिए अभी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। रविवार को होने वाले न्यूजीलैंड -इंडिया के मुकाबले से तय होगा कि इन दो टीमों से कौन सी टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।