Placeholder canvas

146 के स्ट्राइक से T20 वर्ल्ड कप में मचा चुका कोहराम, IPL के 15 साल के इतिहास में पहली बार खेलेगा ये धाकड़

आईपीएल ऑक्शन में दोपहर तक बिना बिके रहे इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट को आखिरकार शाम होते-होते खरीदार मिल गया। जो रूट को राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ पर खरीदा।

आईपीएल के 15 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब जो रूट दुनिया की इस सबसे अमीर टी20 क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।

आपको बताते चलें कि जो रूट ने साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा चुके थे। इस दौरान उन्होंने 146.47 के शानदार स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए थे।

यह खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 32 t20 मुकाबला खेल 35 से ज्यादा की औसत के साथ 893 रन बना चुका है।जो रूट इंग्लैंड के लिए 127 टेस्ट मुकाबले भी खेल चुके हैं इस दौरान उन्होंने कुल 10629 रन भी बनाए।

इंग्लैंड के लिए टी20 में ऐसा रहा है जो रूट का प्रदर्शन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट अपने देश के लिए कुल 32 टी-20 मुकाबले खेल कर 30 पारियों में 35.72 की एवरेज और 126. 31 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 893 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हराने के लिए बांग्लादेश चलेगी तगड़ी चाल, 3 विकेट लेने वाले मेहदी हसन ने खोला राज

इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले हैं। इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अपना आखिरी टी-20 मुकाबला साल 2019 में खेला था।

जो रूट के टेस्ट और वनडे कैरियर पर एक नजर

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट  के अगर टेस्ट कैरियर की बात की जाए तो इस खिलाड़ी ने अब तक अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 127 टेस्ट मुकाबले खेलकर 233 पारियों में 49. 44 की औसत और 55.7 के स्ट्राइक रेट के साथ 28 शतक और पांच दोहरे शतक के अलावा 55 अर्धशतकों की बदौलत कुल 10629 रन बनाए हैं।

जो रूट के वनडे कैरियर पर निगाह डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 158 वनडे खेलकर 50.06 की औसत और 86.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 16 शतक और 36 अर्धशतक लगाकर 6207 रन बनाए हैं।

साल 2018 की नीलामी में भी ले चुके हैं भाग लेकिन..

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज जो रूट ने आईपीएल के आगामी सत्र की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।

जो रूट (Joe root) साल 2023 के आईपीएल के लिए नीलामी में उतरने से पहले 2018 में भी नीलामी के लिए अपना नाम दे चुके हैं, मगर उस दौरान इस खिलाड़ी में किसी भी टीम ने अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई हुई।

ये भी पढ़ें :बेस प्राइस से 7 गुना अधिक दाम तक खरीद गौतम गंभीर बना सकते हैं लखनऊ का हीरा, बल्ले से मचाता है जमकर धमाल