Placeholder canvas

IPL की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स को झटका, ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने नाम लिया वापस

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की शुरुआत से पहले फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स रो को बड़ा झ’टका लगा है. दरअसल इंग्लैंड के जानेमाने ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने आईपीएल के 13वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. क्रिस वोक्स ने इस बात की जानकारी अपनी फ्रेंचाइजी को दे दी है. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने क्रिस वोक्स के नए विकल्प की तलाश शुरू कर दी है. पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया था और प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी.

ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की तरफ से कहा गया है कि वह इस गर्मी में होने वालें इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए खुद को तरोताजा रखना चाहते हैं. क्रिस को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. क्रिस वोक्स को नीलामी में खरीदने का कारण टीम की गेंदबाजी को और मजबूत करना था. खबरों की माने तो आने वाले दिनों में दिल्ली कैपिटल्स की परेशानी और बढ़ सकती है. दरअसल टीम के प्रमुख अंग माने जा रहे दक्षिणी अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और टीम इंडिया के तेज गेंदबाद इशांत शर्मा भी चोट से परेशान बताए जा रहे हैं.

1 21

मालूम हो कि दिल्ली कैपिटल्स का 12वें सीजन में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. टींम ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी. हालांकि आईपीएल के अब तक के 12 सीजन पर नजर डालें तो आरसीबी के बाद दिल्ली कैपिटल्स ऐसी टीम है जिसका प्रदर्शन उसकी क्षमता के अनुरूप नहीं रहा है. इस बार नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों ने अच्छे खिलाड़ियों को खरीदकर बेहतर टीम बनाने की कोशिश की थी. लेकिन क्रिस वोक्स समेत कुछ और खिलाड़ियों ने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की मुसीबत बढ़ सकती है.

आईपीएल सीजन 13 के लिए चयनित दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर नजर बना डाले तो इस बार श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, जेसन राय, आजिंक्य रहाणे, कगिसो रबाडा, संदीप लामिचाने, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, मार्कस स्टायनिस, शिमरॉन हेटमायर, हर्षल पटेल, इशांत शर्मा, आवेश खान, एलेक्स कैरी, तुषार देशपांडे, ललित यादव, मोहित शर्मा, कीमो पॉल, अक्षर पटेल खेलते नजर आएंगे. रिकी पोटिंग को दिल्ली कैपिटल्स का हेड कोच बनाया गया है.